कोल्हान विश्ववद्यिालय के इस कॉलेज में पीजी में नामांकन की मिली अनुमति
कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत घाटशिला कॉलेज घाटशिला में पीजी में नामांकन की विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू ने अनुमति दे दी है। घाटशिला कॉलेज में पीजी में नामांकन पर कालेज प्रबंधन ने रोक लगा दी थी।...
कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत घाटशिला कॉलेज घाटशिला में पीजी में नामांकन की विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू ने अनुमति दे दी है। घाटशिला कॉलेज में पीजी में नामांकन पर कालेज प्रबंधन ने रोक लगा दी थी। शनिवार को इस समस्या को लेकर घाटशिला कॉलेज के विद्यार्थियों ने टाटा कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष उदय मुर्मू के नेतृत्व में कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. शुक्ला महंती से मुलाकात की। उन्हें घाटशिला कॉलेज के समस्या से अवगत करवाया और पीजी में नामांकन तथा सीट बढ़ाने की मांग की। केयू के डीएसडब्ल्यू ने पीजी में नामांकन के अनुमति प्रदान कर दी। छात्रसंघ अध्यक्ष उदय मुर्मू ने यह जानकारी दी। इस अवसर पर पीजी विभाग छात्रसंघ अध्यक्ष सनातन पिंगुआ, घाटशिला कॉलेज घाटशिला के पूर्व अध्यक्ष दसमत मुर्मू , सचिव फुदान मुर्मू , विवि प्रतिनिधि बासित हांसदा, नकुल पिंगुआ , सीमा सोरेन , ललिता हेंब्रम , गंगा रानी मुर्मू , सोना मुन्नी हांसदा , सोनामुनी हेंब्रम, श्याम हांसदा दिलीप टूडू , अजय टुडू सहित कई विद्यार्थी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।