Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरPeople wandering in Parsudih 39 s containment zone panic

परसूडीह के कंटेनमेंट जोन में घूम रहे लोग, दहशत

परसूडीह के मकदमपुर मुंशी मोहल्ले में एक गर्भवती महिला की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के कारण कंटेनमेंट जोन बना है। इसके बावजूद पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए लोग बेधड़क मोहल्ले में घूम रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 25 July 2020 05:03 PM
share Share

परसूडीह के मकदमपुर मुंशी मोहल्ले में एक गर्भवती महिला की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के कारण कंटेनमेंट जोन बना है। इसके बावजूद पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए लोग बेधड़क मोहल्ले में घूम रहे हैं। इससे मोहल्ले के अन्य परिवारों में दहशत है। क्षेत्र की एक सहिया भी पॉजिटिव के संपर्क में रही है। वार्ड मेंबर बबीता सिंह के अनुसार कंटेनमेंट जोन में किसी की कोरोना जांच नहीं करायी गयी। संक्रमित मरीज के संपर्क में आए लोगों को बगैर जांच के छोड़ना गलत है। उन्होंने बताया कि अंचलाधिकारी को भी सूचना दी गई थी। उन्होंने कहा कि संदिग्ध की सूची स्वास्थ्य विभाग में भेजा गया है, ताकि सैंपल लेकर जांच करायी जा सके। मोहल्ले के अन्य लोग घूमने वालों से संक्रमित होंगे। इससे क्षेत्र में भय का माहौल है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को कंटेनमेंट जोन के लोगों के सैंपल की जांच करानी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें