Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsPeople protesting the breaking of three chapakal in Chhota Govindpur

छोटा गोविंदपुर में तीन चापाकल तोड़ने का विरोध कर रहे लोग

छोटा गोविन्दपुर के रामपुर गिट्टी मशीन इलाके में सड़क निर्माण करने वाली एजेंसी के द्वारा तीन चापाकलों को तोड़ दिए जाने का गुरुवार को विरोध हुआ। कंपनी के इंजीनियर के समक्ष छोटा गोविन्दपुर नागरिक पंचायत...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 7 Feb 2020 11:50 PM
share Share
Follow Us on
छोटा गोविंदपुर में तीन चापाकल तोड़ने का विरोध कर रहे लोग

छोटा गोविन्दपुर के रामपुर गिट्टी मशीन इलाके में सड़क निर्माण करने वाली एजेंसी के द्वारा तीन चापाकलों को तोड़ दिए जाने का गुरुवार को विरोध हुआ। कंपनी के इंजीनियर के समक्ष छोटा गोविन्दपुर नागरिक पंचायत समिति ने स्थानीय लोगों के साथ विरोध दर्ज कराया। लोगों में गुस्सा इस बात से था कि इन चापाकलों को तोड़ने के बाद उसे पत्थर से ढंक दिया गया। समिति के प्रमुख व कांग्रेसी नेता जम्मी भास्कर ने कहा है कि इस मामले की शिकायत ऊपर तक की जाएगी। ये चापाकल अन्ना चौक से नीचे पंचर दुकान के पास, पूर्व मुखिया लाल सिंह बान सिंह के घर के सामने और पावर सब स्टेशन की दीवार के सामने लगे थे। निर्माणाधीन सड़क को अधूरा छोड़ दिए जाने के कारण वहां उड़ने वाली धूल से स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं। गुरुवार को पानी का छिड़काव किया गया। समिति की मांग प्रतिदिन पानी के छिड़काव की है ताकि वहां फैले प्रदूषण और गंदगी से लोगों को निजात मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें