Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरPeople involved with police got for attachment

परसूडीह में कुर्की करने गई पुलिस से उलझे लोग

परसूडीह में सोमवार को भाजपा नेता की हत्या के मामले में कुर्की करने परसूडीह पहुंची पुलिस से स्थानीय लोग उलझ गए। उनका कहना था कि कुर्की से पहले उनके घर पर कोई इश्तेहार नहीं चिपकाया...

हिन्दुस्तान टीम जमशेदपुरTue, 6 Aug 2019 04:23 PM
share Share

परसूडीह में सोमवार को भाजपा नेता की हत्या के मामले में कुर्की करने परसूडीह पहुंची पुलिस से स्थानीय लोग उलझ गए। उनका कहना था कि कुर्की से पहले उनके घर पर कोई इश्तेहार नहीं चिपकाया गया। बिना किसी जानकारी के ही पुलिस वाले मकान से सामान उठाने आ गए। पुलिस भाजपा एसटी मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष होपोन हेंब्रम की हत्या के आरोपी दुखु माझी, उनके बेटे करिया माझी और रिंचू माझी के घर की कुर्की करने पहुंची थी। हत्या परसूडीह के कलियाडीह में 11 मई को हुई थी। सोमवार को कुर्की के दौरान काफी देर तक यहां बवाल होता रहा। हालांकि, फोर्स की अधिक संख्या के चलते किसी की सामने आकर पुलिस की कार्रवाई को रोकने की हिम्मत नहीं हुई। देर शाम तक तीनों आरोपियों के एक ही घर की पुलिस ने कुर्की कर ली। दुखु माझी पहले से जेल में है। इसी बात को लेकर परिवार वालों ने विरोध किया कि जो व्यक्ति जेल में बंद है, उसके घर की कुर्की क्यों की जा रही है। करिया माझी की पत्नी सुगी टुडू ने कहा कि पुलिस ने न तो नोटिस दिया और न ही इश्तेहार लगाया गया और कुर्की करने पहुंच गयी। पुलिस का कहना है कि करिया और रिंचू माझी आरोपी फरारी में हैं, इसलिए उनके घर की कुर्की की गई है। पुलिस के अनुसार नोटिस भी दिया गया है। जेल में बंद दुखु माझी के घर कुर्की करने के संबंध में परसूडीह थाना प्रभारी अनिमेष गुप्ता का कहना है कि तीनों आरोपी एक ही परिवार के हैं और एक ही घर में रहते हैं, इसलिए तीनों के घर की कुर्की की गयी है। उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी फरारी में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें