39 महीने दूसरे के खाते में जाती रही विधवा की पेंशन
ऐसा कम ही होता है कि किसी लाभुक का पैसा दूसरे के खाते में चला जाए, लेकिन ऐसा एक मामला सामने आया है। इसमें नाम एक ही है, मगर टाइटल दूसरा। इसके बावजूद एक विधवा की सरकारी पेंशन दूसरी महिला के खाते में...
ऐसा कम ही होता है कि किसी लाभुक का पैसा दूसरे के खाते में चला जाए, लेकिन ऐसा एक मामला सामने आया है। इसमें नाम एक ही है, मगर टाइटल दूसरा। इसके बावजूद एक विधवा की सरकारी पेंशन दूसरी महिला के खाते में जाती रही। वह भी एक-दो नहीं, पूरे 39 माह। यह सिलसिला लगातार जारी है। यह मामला जमशेदपुर प्रखंड के बाहरदाड़ी गांव की पार्वती भूमिज का है। विधवा होने के कारण उसने राज्य विधवा सम्मान पेंशन के लिए आवेदन किया और 01 मार्च 2016 को स्वीकृत भी हो गया। मगर वह आज तक पेंशन का इंतजार ही कर रही है। उसने सामाजिक सुरक्षा विभाग में पता किया तो पता चला कि लगातार उसकी पेंशन उसके खाते में जा रही है। बैंक ऑफ इंडिया की सुंदरनगर शाखा में उसका अकाउंट है। बैंक में पता किया तो उसे बताया गया कि उसके खाते में पेंशन नहीं आती है। अब जाकर उसे पता चला है कि पेंशन तो भेजी जाती है, मगर वह किसी पार्वती सिंह के खाते में जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।