एग्रिको में 200 से अधिक लाभुकों को मिला पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र
जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने 200 से अधिक वृद्ध और विधवा लाभुकों को पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र सौंपे। उन्होंने लाभुकों के आवेदन एकत्र कर पेंशन की स्वीकृति सुनिश्चित की। अब लाभुकों के बैंक...

जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने शुक्रवार को एग्रिको स्थित आवासीय कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए दो सौ से अधिक वृद्ध और विधवा लाभुकों को पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र सौंपे। विधायक ने लाभुकों के आवेदन स्वयं एकत्र कर अंचल कार्यालय भिजवाए और पेंशन स्वीकृति सुनिश्चित करवाई। अब लाभुकों के बैंक खातों में नियमित रूप से पेंशन राशि भेजी जाएगी, जिससे उन्हें आर्थिक सहारा मिलेगा। मौके पर विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि बुज़ुर्ग समाज की नींव हैं, उनका जीवन सम्मानजनक हो, यही मेरा संकल्प है। लाभुकों ने भी उनके इस मानवीय पहल के लिए आभार जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।