Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsPatmada s BDO reviewed the plans

पटमदा के बीडीओ ने की योजनाओं की समीक्षा

पटमदा के बीडीओ शंकराचार्य सामद ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में सभी पंचायत सेवक, प्रधानमंत्री आवास के प्रखंड समन्वयक व लघु सिंचाई विभाग के जेई के साथ बैठक करते हुए योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 12 Jan 2020 01:57 AM
share Share
Follow Us on

पटमदा के बीडीओ शंकराचार्य सामद ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में सभी पंचायत सेवक, प्रधानमंत्री आवास के प्रखंड समन्वयक व लघु सिंचाई विभाग के जेई के साथ बैठक करते हुए योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पटमदा प्रखंड अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास, अंबेडकर आवास, 14वें वित्त आयोग एवं लघु सिंचाई सर्वे से संबंधित विषयों पर समीक्षा की गई। वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2018-19 तक की स्वीकृत सभी योजनाओं को 31 जनवरी तक पूरा करने के निदेश दिए। साथ ही वित्तीय वर्ष 2019-20 की प्रधानमंत्री व अंबेडकर आवासों को भी जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में लघु सिंचाई सर्वे के लिए विहित प्रपत्र में फॉर्म भरकर कल तक जमा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में प्रदीप कुमार महतो, बनमाली मंडल, पंचम महतो, किरण महतो, ठाकुरदास मंडल, अरविंद महतो आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें