पटमदा में दूसरी बार विधायक बनने पर मंगल कालिंदी का किया स्वागत
पटमदा डिग्री कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य कृष्ण पद महतो के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने विधायक मंगल कालिंदी को जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार चुने जाने पर बधाई दी। प्राचार्य ने विधायक के कॉलेज...
पटमदा डिग्री कॉलेज, जाल्ला के प्रभारी प्राचार्य कृष्ण पद महतो के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने सोमवार को मंगल कालिंदी को लगातार दूसरी बार जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने जाने पर बधाई दी गई। मौके पर शासी निकाय के सचिव चंद्रशेखर टुडू, उप प्राचार्य विश्वनाथ महतो, शिक्षक प्रतिनिधि चंद्रशेखर महतो, सहला बानो, विश्वजीत महतो, मथुर महतो पटमदा आगमन पर बेलटांड़ चौक में स्वागत भी किया। प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज के विकास में विधायक का अहम योगदान है। उम्मीद जताई कि जल्द ही इसे अंगीभूत कराने में विधायक अहम भूमिका निभायेंगे। इस दौरान झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, कालीपद महतो, सिजेन हेंब्रम व कालीराम सिंह आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।