टाटा स्टील में एक जुलाई 2018 से पितृत्व अवकाश का मिलेगा लाभ
टाटा स्टील के कर्मचारियों के लिए पितृत्व अवकाश को लेकर बड़ा फायदा होने जा रहा है। एक जुलाई 2018 से अबतक पिता बनने वाले कर्मचारियों को पितृत्व अवकाश...
टाटा स्टील के कर्मचारियों के लिए पितृत्व अवकाश को लेकर बड़ा फायदा होने जा रहा है। एक जुलाई 2018 से अबतक पिता बनने वाले कर्मचारियों को पितृत्व अवकाश मिलेगा। इस संबंध में टाटा स्टील प्रबंधन ने यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद के आग्रह को स्वीकार कर लिया है। टाटा स्टील में कर्मचारियों के लिए जनवरी 2019 से पितृत्व अवकाश की सुविधा लागू की गई है। कर्मचारियों में इसको लेकर ऊहापोह की स्थिति थी कि जनवरी से पहले जो पिता बने हैं, उन्हें यह लाभ मिलेगा कि नहीं। क्योंकि, पिता बनने के छह माह के भीतर कर्मचारियों को एकमुश्त दस दिनों का अवकाश का प्रावधान किया गया है। यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने प्रबंधन से लगातार बात की। आखिरकार प्रबंधन ने एक जुलाई 2018 से पिता बने कर्मचारियों को इसका लाभ देने को तैयार हो गया। अब ये कर्मचारी एकमुश्त दस दिनों का अवकाश ले सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।