Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsPatanjali Yoga Family to Host 7-Day Yoga Science Camp in East Singhbhum

पतंजलि योग परिवार द्वारा योग विज्ञान शिविर 25 से

पतंजलि योग परिवार द्वारा 25 फरवरी से बिरसानगर में सात दिवसीय योग विज्ञान शिविर और योग शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होगा। यह शिविर 3 मार्च को जमशेदजी टाटा की जयंती पर वैदिक यज्ञ हवन और सांस्कृतिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 23 Feb 2025 06:19 PM
share Share
Follow Us on
पतंजलि योग परिवार द्वारा योग विज्ञान शिविर 25 से

पतंजलि योग परिवार पूर्वी सिंहभूम की ओर से सात दिवसीय योग विज्ञान शिविर सह योग शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम 25 फरवरी से बिरसानगर स्थित दिव्य योगशाला में शुरू होगा। शिविर का समापन जमशेदजी टाटा की जयंती 3 मार्च को वैदिक यज्ञ हवन और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगी। यह निर्णय पतंजलि योग परिवार के बिरसानगर स्थित दिव्य योगशाला प्रांगण में संपन्न हुई बैठक में लिया गया। पतंजलि योग समिति, पूर्वी सिंहभूम के जिला प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि शिविर में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित सुयोग्य प्रशिक्षकों द्वारा यह प्रशिक्षण रोज सुबह 5.30 बजे से 7.30 बजे तक चलेगा, जिसमें योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा, जड़ी बूटियों तथा भारतीय संस्कृति की जानकारी दी जाएगी। बैठक में भारत स्वाभिमान न्यास पूर्वी सिंहभूम के जिला प्रभारी अजय कुमार झा, यज्ञ प्रभारी आशुतोष कुमार झा, सोशल मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार, वरिष्ठ योग शिक्षक शिवप्रसाद सिंह, शशि शेखर प्रसाद सिंह, अशोक शर्मा, सुजीत शर्मा, सुब्रतो घोष, पुरोबी चटर्जी, दीपक कुमार और राजीव कुमार उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें