खड़े रह गये यात्री, सरपट आगे निकल गई ट्रेन, तीन निलंबित
चक्रधरपुर रेल मंडल के राजगांगपुर स्टेशन पर रविवार को यात्री खड़े रहे और पटना-बिलासपुर साप्ताहिक ट्रेन हॉर्न बजाती हुई आगे चली गई। यहां ट्रेन का ठहराव है। रेलवे ने स्टेशन प्रबंधक संतोष मिश्रा, गाड़ी...
चक्रधरपुर रेल मंडल के राजगांगपुर स्टेशन पर रविवार को यात्री खड़े रहे और पटना-बिलासपुर साप्ताहिक ट्रेन हॉर्न बजाती हुई आगे चली गई। यहां ट्रेन का ठहराव है। रेलवे ने स्टेशन प्रबंधक संतोष मिश्रा, गाड़ी चालक एम सोरेंग और सहायक चालक प्रकाश रंजन को निलंबित कर दिया गया। गार्ड एसके सिंह के बिलासपुर मंडल होने से निलंबन की मंडल से सिफारिश की गई है। मेन लाइन से निकल गई ट्रेन : इस ट्रेन से बिलासपुर जाने वाले यात्री राजगांगपुर स्टेशन पर खड़े थे। ट्रेन 2.28 मिनट पर स्टेशन पर बिना रुके बढ़ गई। इस पर यात्रियों ने हंगामा किया व मंडल मुख्यालय को जानकारी दी गयी। अगले स्टेशन पर रोकी गयी ट्रेन : ट्रेन के नहीं रुकने की खबर चक्रधरपुर पहुंचते ही उसे अगले स्टेशन बागडीह में रोकी गयी। हावड़ा-कोरापूट एक्सप्रेस को राजगांगपुर में रोककर पटना-बिलासपुर ट्रेन के यात्रियों को बागडीह तक पहुंचाया गया, जबकि ट्रेन पर सवार राजगांगपुर उतरने वालों को संबलपुर- वराणसी एक्सप्रेस से वहां लाया गया।ग्रीन सिग्नल के कारण ट्रेन हुई रवाना : एसएम व दोनों चालकों को मंडल मुख्यालय तलब हुए हैं। चालकों की ग्रीन सिग्नल से गाड़ी रवाना होने की दलील को अधिकारियों ने सही नहीं माना।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।