ग्रामीण इलाकों में इंटर्नशिप के लिए जाएंगे पारा मेडिकल छात्र
पारा मेडिकल छात्रों को इंटर्नशिप के लिए ग्रामीण इलाकों के स्वास्थ्य केन्द्रों में भेजा...
पारा मेडिकल छात्रों को इंटर्नशिप के लिए ग्रामीण इलाकों के स्वास्थ्य केन्द्रों में भेजा जाएगा। इसकी जानकारी पारा मोडिकल छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को स्वास्थ्य सचिव ने दी है। गुरुवार को एमजीएम अस्पताल में पारा मेडिकल छात्रों ने सचिव से मिलकर ज्ञापन सौंपा, जिसमें पारा मेडिकल छात्रों का इंटर्नशिप के लिए नहीं भेजा जाना निहित था।
सरकारी आवास देने की मांग :स्वास्थ्य सचिव से झारखंड राज्य चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने तृतीय और चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की स्थायी नियुक्ति, प्रोन्नति देने, सरकारी आवास देने और पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग की।
सफाईकर्मियों को स्थायी करने की मांग
अस्थायी सफाई कर्मचारियों ने स्वास्थ्य सचिव से मिलकर ज्ञापन सौंपा और स्थायीकरण की मांग की। उनका कहना है कि 20 साल से वे लोग अस्थायी होकर लगातार काम कर रहे हैं। बेड की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन कर्मचारी नहीं बढ़ाए जा रहे हैं।
दिव्यांग ने की रोकने की कोशिश :एमजीएम अस्पताल का एक दिव्यांग जो कई वर्षों से इलाज करा रहा था, उसने स्वास्थ्य सचिव के वाहन को रोकने की कोशिश की। वह अपनी समस्या बताना चाहता था, लेकिन स्वास्थ्य सचिव का काफिला उसकी बात सुने बिना वहां से रवाना हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।