पंचायत प्रतिनिधियों ने बिजली कार्यालय का घेराव किया
बागबेड़ा और कीताडीह क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने करीब एक माह से क्षेत्र में अनियमित बिजली आपूर्ति के खिलाफ करनडीह स्थित विद्युत कार्यपालक अभियंता कार्यालय का शनिवार को घेराव...
बागबेड़ा और कीताडीह क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने करीब एक माह से क्षेत्र में अनियमित बिजली आपूर्ति के खिलाफ करनडीह स्थित विद्युत कार्यपालक अभियंता कार्यालय का शनिवार को घेराव किया। पंचायत प्रतिनिधियों एवं बागबेड़ा व कीताडीह क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं ने लगभग एक घंटे तक कार्यालय को घेरे रखा और नारेबाजी की। इस दौरान न तो कोई अंदर से बाहर निकल सका और न बाहर से अंदर घुस सका। इस घेराव का नेतृत्व जिला पार्षद किशोर यादव ने किया। घेराव के बाद प्रतिनिधिमंडल ने कार्यपालक अभियंता प्रदीप विश्वकर्मा से मिलकर बागबेड़ा, कीताडीह, जुगसलाई और घाघीडीह क्षेत्र में बिजली कटौती के खिलाफ मांगपत्र सौंपा। शिकायत की गई है कि एक माह से बागबेड़ा, कीताडीह, जुगसलाई, घाघीडीह के लोग परेशान है। गर्मी के बावजूद लोगों को 12 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है। बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है और लोग रात में आराम से सो नहीं पा रहे हैं। पंचायत प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि बिजली आपूर्ति नियमित नहीं हुई तो अब ऑफिस में तालाबंदी की जाएगी। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि करनडीह फीडर पर अत्यधिक लोड हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।