Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरOverloaded Vehicles Damaging Jugsalai Railway Underbridge Repairs Underway

जुगसलाई में ओवरलोड वाहन से क्षतिग्रस्त हो रहा रेलवे अंडरब्रिज

जुगसलाई रेलवे अंडरब्रिज की छत और दीवार ओवरलोड वाहनों के कारण क्षतिग्रस्त हो रही हैं। इससे ट्रेनों के परिचालन में समस्या आ रही है और हादसे का खतरा बढ़ गया है। रेलवे इंजीनियरिंग विभाग मरम्मत का काम कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 5 Oct 2024 06:03 PM
share Share

जुगसलाई स्थित रेलवे अंडरब्रिज की छत और दीवार ओवरलोड वाहन के कारण क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। इससे टाटानगर रेलवे परिचालन व इंजीनियरिंग विभाग की परेशानी बढ़ गई है। दीवार और छत में क्रेक आने से ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ने के साथ हादसा की भी आशंका है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेलवे इंजीनियरिंग विभाग की ओर से समय-समय पर अंडरब्रिज की मरम्मत कराई जाती है। अंडरब्रिज में एक साइड से वाहनों का आवागमन बंद कर गुरुवार से मरम्मत का काम किया जा रहा है। बताया जाता है कि सुरक्षित ट्रेन परिचालन योजना के तहत रेलवे सबवे, ब्रिज व अन्य निर्माण की सेफ्टी ऑडिट कराता है। इससे पूर्व आदित्यपुर स्थित खरकई नदी ब्रिज पर लाइन ब्लॉक कर कई दिनों तक मरम्मत कार्य चला था। जानकारी बताते हैं कि सड़क पर ओवरलोड जांच की व्यवस्था नहीं होने से जुगसलाई अंडरब्रिज की छत में दरार आई थी। थर्ड लाइन योजना से निर्मित दूसरे क्षोर के अंडरब्रिज की ऊंचाई अधिक होने से यह खतरा नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें