एमजीएम व सदर अस्पताल से कम नहीं हो रही मरीजों की भीड़
एमजीएम अस्पताल में शुक्रवार को 800 से ज्यादा मरीजों ने ओपीडी में पर्ची बनवाई। इमरजेंसी में भी 33 मरीज आए। मेडिसिन, स्किन और ईएनटी ओपीडी में अधिक भीड़ देखी गई। सदर अस्पताल में रोज 500 से ज्यादा मरीज...
एमजीएम अस्पताल में शुक्रवार को मरीजों की भीड़ उमड़ी। इससे 11:15 बजे तक 800 से ज्यादा मरीजों की पर्ची ओपीडी में जांच के लिए बन चुकी थी जबकि इमरजेंसी में भी 33 मरीज ने पर्ची बनवाई है। बताया जाता है कि मरीजों की ज्यादा भीड़ मेडिसिन, स्किन और ईएनटी के ओपीडी में था। अस्पताल कर्मचारियों के अनुसार गुरुवार को भी इमरजेंसी और ओपीडी में जांच के लिए 1300 से ज्यादा पर्ची दोनों पाली में बनी थी। इधर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर भुनेश्वर साहू ने बताया कि ल 500 से ज्यादा मरीज रोज ओपीडी और इमरजेंसी में इलाज कर रहे हैं। मौसमी बीमारी के मरीजों के कारण वार्ड में 23 बेड अतिरिक्त लगाना पड़ा है। उन्होंने बताया कि, सर्दी खांसी बुखार सांस फूलने और दस्त के मरीजों के कारण सदर अस्पताल की इमरजेंसी में अभी दो के बजाय तीन डॉक्टर की नियुक्ति दिन के दोनों पाली में लगाई जा रही है ताकि मरीजों को समय से चिकित्सा सुविधा मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।