Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsOver 3000 Students in East Singhbhum District Denied Post-Matric Scholarship Funds

पोस्ट मैट्रिक के 3000 ओबीसी छात्र छात्रवृत्ति राशि से वंचित

पूर्वी सिंहभूम जिले में तीन हजार से अधिक विद्यार्थी एक साल से छात्रवृत्ति राशि से वंचित हैं। वित्तीय वर्ष 2023-24 में आवंटन की कमी के कारण राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है। जिला कल्याण पदाधिकारी ने कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 21 Feb 2025 06:23 PM
share Share
Follow Us on
पोस्ट मैट्रिक के 3000 ओबीसी छात्र छात्रवृत्ति राशि से वंचित

पूर्वी सिंहभूम जिले के पोस्ट मैट्रिक के तीन हजार से अधिक विद्यार्थी सरकारी छात्रवृत्ति राशि से वंचित हैं। एक साल से वे छात्रवृत्ति राशि पाने के लिए परेशान हैं। इस मद में आवंटन नहीं होने से राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है। इसकी वजह से विद्यार्थी समेकित आदिवासी विकास अभिकरण (आईटीडीए) कार्यालय का चक्कर लगाकर थक चुके हैं। दरअसल, यह वित्तीय वर्ष 2023-24 का मामला है। आदिवासी, दलित के अलावा पिछड़े वर्ग के नौ हजार से अधिक विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति राशि का भुगतान किया जा चुका है, परंतु तीन हजार पिछड़े वर्ग के विद्यार्थी इससे वंचित रह गए। इनके लिए चार करोड़ 20 लाख रुपये से अधिक राशि की जरूरत है। जिला कल्याण पदाधिकारी ने इस मामले में विभाग से कई बार आवंटन के लिए पत्र लिखा है। हालांकि अबतक आवंटन मिला नहीं है। वर्तमान में तो वित्तीय वर्ष 2024-25 चल रहा है। इस प्रकार करीब एक साल से यह मामला चल रहा है। जहां तक छात्रवृत्ति राशि की बात है, इंटर के विद्यार्थियों को तीन से चार हजार, बीटेक वालों को 80 हजार, बीएड वालों को 60 से 65 हजार रुपये का भुगतान किया जाता है। राशि सीधे लाभुक के खाते में भेजी जाती है।

31 तक पोस्ट मैट्रिक का आवेदन

चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान जारी है। इस योजना के तहत अबतक करीब एक लाख 30 हजार विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति राशि का भुगतान किया जा चुका है। अब भी हजारों का भुगतान होना बाकी है। दूसरी ओर, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 31 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन जमा होंगे। साथ ही जो आवेदन जमा हो चुके हैं, उन्हें लॉक किया जा रहा है। इसकी तिथि बढ़ाई जाएगी या यही अंतिम तिथि रहेगी, इसके संबंध में अभी विभागीय अधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें