Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsOutrage Over Murder of Karni Sena Leader Vinay Singh in Jharkhand

जिला प्रशासन हत्या की गुत्थी जल्द सुलझाए, धैर्य की परीक्षा न ले : आनंद मोहन

झारखंड में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सिंह की हत्या से आक्रोश फैल गया है। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व सांसद आनंद मोहन ने प्रशासन से जल्द मामले को सुलझाने की मांग की। करणी सेना ने मुख्यमंत्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 5 May 2025 05:38 PM
share Share
Follow Us on
जिला प्रशासन हत्या की गुत्थी जल्द सुलझाए, धैर्य की परीक्षा न ले : आनंद मोहन

करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की हत्या को लेकर आक्रोश का माहौल है। रविवार को डिमना रोड स्थित आस्था स्पेस टाउन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि जिला प्रशासन जल्द हत्याकांड की गुत्थी सुलझाए और दोषियों को बेनकाब करे। उन्होंने चेतावनी दी कि शासन-प्रशासन हमारे धैर्य की परीक्षा न ले, हम ईंट से ईंट बजाने की ताकत रखते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन सच्चाई को सामने लाने में कोई कोताही न बरते। जनता भी प्रशासन को सहयोग करे। वे इस मामले को महामहिम राज्यपाल और मुख्यमंत्री तक ले जाएंगे।

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज सिंह शेखावत ने कहा कि प्रशासन को सात दिन का अल्टीमेटम दिया गया था, लेकिन अबतक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। फिलहाल प्रशासन फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है, जिसके बाद जांच में तेजी आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि 15 दिन के भीतर पुलिस को हत्या की गुत्थी सुलझा लेनी चाहिए। मुख्यमंत्री को सौंपा गया मांग पत्र करणी सेना की ओर से मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा गया है, जिसमें कई मांगें शामिल हैं। हत्या की निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई या एनआईए जैसी एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपी जाए, विनय सिंह की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए, परिवार को पांच करोड़ मुआवजा दिया जाए, उनके बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाए और परिवार को हथियारबंद सुरक्षा मुहैया कराई जाए। इस मौके पर महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष संगीता सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंदल सिंह राणा, बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन, गणेश सिंह, अभय सिंह, रिंकू सिंह मुखिया, रणधीर सिंह, प्रेम सिंह, जितेंद्र सिंह, संजय सिंह, चंद्रेशेखर सिंह, कमलेश सिंह, हरि सिंह राजपूत, रंजन सिंह, मोहित सिंह, हिमांशु सिंह, नीतीश सिंह, संदीप सिंह समेत बड़ी संख्या में समर्थक और समाजसेवी मौजूद थे। श्रद्धांजलि सभा में प्रशासन के प्रति गहरी नाराजगी देखी गई और हत्या की गुत्थी जल्द सुलझाने की मांग की गई। ये है मामला विनय सिंह 20 अप्रैल की दोपहर घर से निकले थे। उन्होंने परिजनों को बताया था कि वे किसी दोस्त के साथ जमीन देखने जा रहे हैं। लेकिन देर शाम तक जब नहीं लौटे तो परिजन चिंतित हो उठे। रात करीब 10 बजे सूचना मिली कि एमजीएम थाना क्षेत्र के एनएच-33 से सटे बालीगुमा गांव के जंगल में एक शव मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान विनय सिंह के रूप में की। घटनास्थल से एक पिस्तौल, स्कूटी और मोबाइल बरामद किया गया। पुलिस अबतक व्हाट्सएप डेटा नहीं निकलवा पाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें