Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरOrder to investigate Vidyapati Nagar land dispute

विद्यापति नगर जमीन विवाद की जांच का डीसी ने दिया आदेश

सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के विद्यापति नगर स्थित वार्ड नंबर 12, खाता संख्या 61, प्लॉट नंबर 6737 पर अवैध रूप से किए जा रहे अतिक्रमण मामले की जांच एडीसी सौरव कुमार सिन्हा और जमशेदपुर के सीओ अनुराग तिवारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 18 Jan 2020 05:33 PM
share Share

सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के विद्यापति नगर स्थित वार्ड नंबर 12, खाता संख्या 61, प्लॉट नंबर 6737 पर अवैध रूप से किए जा रहे अतिक्रमण मामले की जांच एडीसी सौरव कुमार सिन्हा और जमशेदपुर के सीओ अनुराग तिवारी करेंगे। सीओ को तीन दिनों में वस्तु स्थिति की रिपोर्ट देनी है जबकि एडीसी को पूरी रिपोर्ट देने के लिए सात दिनों का समय दिया गया है। उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने यह आदेश दिया है। इससे पूर्व शुक्रवार को विद्यापति नगर निवासी क्रांति सिंह ने इस जमीन पर एक स्थानीय व्यक्ति के द्वारा अवैध कब्जा करने और इसमें सिदगोड़ा थाना प्रभारी की कथित मिलीभगत को लेकर डीसी ऑफिस के सामने आमरण अनशन शुरू किया था। शाम में क्रांति सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से मुलाकात की। उपायुक्त ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों पर संज्ञान लेते हुए जांच रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। उपायुक्त ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को आश्वस्त किया कि जांच के पश्चात नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें