बर्मामाइंस में फिर तेल कटिंग उजागर, चार टैंकर जब्त
बर्मामाइंस में एक बार फिर बड़े पैमाने पर तेल कटिंग कर मिलावट करने का गोरखधंधा उजागर हुआ है। प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी फुलेश्वर मुर्मू ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को श्रीराम आश्रम के पीछे बने एक...
बर्मामाइंस में एक बार फिर बड़े पैमाने पर तेल कटिंग कर मिलावट करने का गोरखधंधा उजागर हुआ है। प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी फुलेश्वर मुर्मू ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को श्रीराम आश्रम के पीछे बने एक अवैध गोदाम में छापेमारी कर चार टैंकर डीजल-पेट्रोल, बड़ी संख्या में ड्रम और गैलन जब्त किए हैं। खरीद-बिक्री करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है। सभी की जब्ती बनाकर बर्मामाइंस पुलिस के हवाले कर दिया गया है। यह अवैध गोदाम कटिंग के माहिर संतोष का बताया जाता है। इस घटना से वहां खलबनी मच गई है।
अनुमंडल पदाधिकारी ने बाद में जिला आपूर्ति पदाधिकारी से बात की और उन्होंने दो एमओ रामपूजन राही और एसके श्रीवास्तव को घटनास्थल पर भेजा। ये दोनों अधिकारी रात तक तेल मापने और ड्रम गिनकर जब्ती सूची बनाने में जुटे हुए थे।
प्रभारी एसडीएम ने दिखाई तत्परता
यह अभियान पूरी तरह गोपनीय था। प्रभारी एसडीएम को कहीं से सूचना मिली कि बर्मामाइंस से तेल डिपो भले हट गया है, मगर वहां के गोदामों में अभी भी तेल कटिंग और मिलावट का अवैध कारोबार जारी है। अनुमंडल पदाधिकारी ने अपने लोगों को इसकी पुष्टि के लिए लगा दिया। दोपहर करीब 12 बजे उन्हें सूचना मिली कि अभी टैंकर से तेल निकालकर मिट्टी तेल मिलाया जा रहा है। 15 मिनट में वे वहां अपने बॉडीगार्ड के साथ पहुंचे और चार लोगों को दबोच लिया। इनमें उन टैंकरों के चालक-खलासी शामिल बताए जाते हैं। मगर उनमें से दो निकल भागे। दो को पकड़ा गया मगर उनमें से एक कुष्ठ रोगी बताया जाता है, जिसे बाद में पुलिस ने छोड़ दिया।
इस तरह होता है कारोबार
वहां मौजूद लोगों ने बताया कि रांची से तेल भरे टैंकर उस गोदाम में पहुंचते हैं। संतोष के लोग टैंकर में से तेल निकालकर खाली ड्रम में भर देते हैं और पहले से रखे मिट्टी तेल को टैंकर में भर देते हैं। इसके बाद टैंकर वहां से निकल जाता है।
मिलीभगत से फलफूल रहा कारोबार
पुराने डिपो वाले रोड में आज भी टैंकरों से तेल कटिंग व मिलावट का कारोबार बदस्तूर जारी है। पूर्व में भी बर्मामाइंस में कई बार छापेमारी हो चुकी है और तेल भी जब्त हुआ था। ये अलग बात है कि बाद में जांच के नाम पर लीपापोती हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।