Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरNTTF Students Win Gold Medal at CQCC Competition in Rourkela

एनटीटीएफ ने क्वालिटी सर्कल प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण

गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आरडी टाटा तकनीकी संस्थान के विद्यार्थियों ने राउरकेला रिम्स में आयोजित कन्वेंशन क्वालिटी सर्कल कंपटीशन में स्वर्ण पदक जीते। टीम लीडर गौरव मंडल की अगुवाई में टीम ने केस स्टडी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 25 Sep 2024 02:05 AM
share Share

गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आरडी टाटा तकनीकी संस्थान के विद्यार्थियों की टीम ने राउरकेला रिम्स में 21 से 22 सितंबर को आयोजित कन्वेंशन क्वालिटी सर्कल कंपटीशन (सीक्यूसीसी) मे स्वर्ण पदक हासिल किया। इसमें कुल 140 प्रतिभागियों के भाग लिया। एनटीटीएफ की टीम को केस स्टडी प्रेजेंटेशन के लिए स्वर्ण पदक मिला। टीम लीडर गौरव मंडल, डिप्टी लीडर श्रेया सोनकर, रिकॉर्ड कीपर आशीष रंजन एवं रिकॉर्ड टाइम आदित्य सिंह, को-ऑर्डिनेटर लक्ष्मण सोरेन के नेतृत्व में पदक पर कब्जा किया। वाक्पटुता, समय प्रबंधन और विषय के प्रति गंभीरता के बलबूते टीम ने यह पुरस्कार अपने नाम किया। टीम को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर पुरस्कृत किया गया। टीम के लौटने पर संस्थान की प्राचार्य प्रीता जॉन, रमेश राय ने उन्हें शुभकामनाएं दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें