एनटीटीएफ ने क्वालिटी सर्कल प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण
गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आरडी टाटा तकनीकी संस्थान के विद्यार्थियों ने राउरकेला रिम्स में आयोजित कन्वेंशन क्वालिटी सर्कल कंपटीशन में स्वर्ण पदक जीते। टीम लीडर गौरव मंडल की अगुवाई में टीम ने केस स्टडी...
गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आरडी टाटा तकनीकी संस्थान के विद्यार्थियों की टीम ने राउरकेला रिम्स में 21 से 22 सितंबर को आयोजित कन्वेंशन क्वालिटी सर्कल कंपटीशन (सीक्यूसीसी) मे स्वर्ण पदक हासिल किया। इसमें कुल 140 प्रतिभागियों के भाग लिया। एनटीटीएफ की टीम को केस स्टडी प्रेजेंटेशन के लिए स्वर्ण पदक मिला। टीम लीडर गौरव मंडल, डिप्टी लीडर श्रेया सोनकर, रिकॉर्ड कीपर आशीष रंजन एवं रिकॉर्ड टाइम आदित्य सिंह, को-ऑर्डिनेटर लक्ष्मण सोरेन के नेतृत्व में पदक पर कब्जा किया। वाक्पटुता, समय प्रबंधन और विषय के प्रति गंभीरता के बलबूते टीम ने यह पुरस्कार अपने नाम किया। टीम को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर पुरस्कृत किया गया। टीम के लौटने पर संस्थान की प्राचार्य प्रीता जॉन, रमेश राय ने उन्हें शुभकामनाएं दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।