Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsNTTF RD Tata Technical Center Campus Selection Success Students Land Jobs with Top Companies

एनटीटीएफ गोलमुरी के दो छात्रों को 12 लाख के पैकेज पर किया गया

एनटीटीएफ आरडी टाटा टेक्निकल सेंटर गोलमुरी में विभिन्न कंपनियों द्वारा कैंपस सेलेक्शन किया गया। फाइनल ईयर के छह छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और उन्हें प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी मिल गई। छात्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 8 Feb 2025 03:57 PM
share Share
Follow Us on
एनटीटीएफ गोलमुरी के दो छात्रों को 12 लाख के पैकेज पर किया गया

एनटीटीएफ आरडी टाटा टेक्निकल सेंटर गोलमुरी में विभिन्न कंपनियों द्वारा कैंपस सेलेक्शन किया गया, जिसमें फाइनल ईयर के छह छात्रों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु उन्हें विभिन्न कंपनियों द्वारा चयनित किया गया। कैंपस सिलेक्शन में मुख्यतः लिखित परीक्षा,तकनीकी क्षमता का ज्ञान एवं फाइनल सिलेक्शन इंटरव्यू राउंड के बाद हुआ। जिसमें छात्रों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया एवम प्रतिष्ठित कंपनियों में अपनी जगह सुनिश्चित की। डिप्लोमा इन टूल इंजीनियरिंग और डिजिटल विनिर्माण से टूल इंजीनियरिंग और डिजिटल विनिर्माण आदित्य कुमार सिंह एवं कवलजोत सिंह को दुबई, यूएई स्थित बाल्मर लॉरी कंपनी द्वारा 12 लाख के पैकेज पर लॉक किया गया। छात्रों ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय संस्थान की प्राचार्य एवं शिक्षकों को दिया है। प्राचार्य प्रीता जॉन, उप प्राचार्य रमेश राय ने छात्रों की उपलब्धि पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कर जीवन के इस नए पथ पर अग्रसर होने पर सुनहरे भविष्य की कामना की। छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर संस्थान गौरवान्वित है ।इसमें संस्थान के प्लेसमेंट पदाधिकारी नेहा एवं मिथिला ने सहयोग किया। हरीश कुमार, दीपक सरकार, लक्ष्मण सोरेन नकुल कुमार के साथ उप प्रबंधक प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार ने भी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें