Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsNTA Postpones UGC NET Exam Scheduled for January 15 Due to Pongal and Makar Sankranti

15 जनवरी को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 15 जनवरी को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा को स्थगित कर दिया है। यह निर्णय पोंगल और मकर संक्रांति त्योहारों के कारण लिया गया है। तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 14 Jan 2025 02:28 PM
share Share
Follow Us on

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 15 जनवरी को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा को स्थगित कर दिया है। एनटीए ने ये घोषणा की है कि बुधवार (15 जनवरी 2025) को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा पोंगल और मकर संक्रांति त्योहारों के कारण स्थगित कर दी गई है। दरअसल तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री गोवी चेझियान ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर अपील की थी कि 14-16 जनवरी को होने वाली परीक्षाओं को पोंगल के कारण री-शेड्यूल किया जाए। उन्होंने पत्र में लिखा था, “एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा 3 से 16 जनवरी 2025 तक निर्धारित की है। हालांकि पोंगल 14 जनवरी को है, इसके बाद 15 जनवरी को तिरुवल्लुवर दिवस (मट्टू पोंगल) होता है और 16 जनवरी को किसान दिवस (उझावर थिरुनल या कनुम पोंगल)। एनटीए ने परीक्षा स्थगित करने को लेकर नोटिस जारी कर छात्रों को सूचित किया। एनटीए ने कहा कि 15 जनवरी को होने वाली परीक्षा पोंगल और मकर संक्रांति जैसे त्यौहारों के कारण स्थगित कर दी गई है। हालांकि, अभी परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा नहीं की गई है। साथ ही एनटीए ने बताया कि 16 जनवरी को होने वाली परीक्षा अपने निर्धारित शेड्यूल के अनुसार आयोजित की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें