कमीशनखोरी मामले में टिप्पणी पर हो सकता है प्रिंसिपल को नोटिस
साकची स्थित एक होटल में शुक्रवार को आयोजित सेमिनार में घाटशिला कॉलेज के प्रिंसिपल ने कोल्हान विश्वविद्यालय और उच्च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग पर कमीशन मांगने का आरोप लगाया था। इस आरोप को केयू...
हिन्दुस्तान टीम जमशेदपुरSat, 19 May 2018 10:37 PM
Share
साकची स्थित एक होटल में शुक्रवार को आयोजित सेमिनार में घाटशिला कॉलेज के प्रिंसिपल ने कोल्हान विश्वविद्यालय और उच्च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग पर कमीशन मांगने का आरोप लगाया था। इस आरोप को केयू प्रशासन ने अनुशासनहीनता मना है और अब शोकॉज जारी कर स्पष्टीकरण मांगने की तैयारी कर रहा है। प्रिंसिपल डॉ. विनोद कुमार का बयान समाचार पत्रों में छपने के बाद शनिवार को कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. एसएन सिंह ने उनसे बात की। कुलसचिव ने प्रिंसिपल को चेतावनी देते हुए आगे इस प्रकार का बयान नहीं देने की सलाह दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।