Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsNomination Begins for Railway Union Recognition Elections in South East Zone

रेलवे चुनाव: मेंस यूनियन, मजदूर संघ और ट्रैक मेंटेनर ने किया नामांकन

जमशेदपुर में दक्षिण पूर्व जोन में रेलवे यूनियन की मान्यता के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन और दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ ने अपने-अपने नामांकन...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 24 Oct 2024 11:52 AM
share Share
Follow Us on

जमशेदपुर। दक्षिण पूर्व जोन में रेलवे यूनियन की मान्यता के चुनाव को लेकर नामंकन शुरू हो गया। ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चांद मोहम्मद और महामंत्री सियाराम कुमार के नेतृत्व में नामांकन किया गया। जबकि दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ ने संरक्षक प्रह्लाद सिंह, उपाध्यक्ष बलवंत सिंह व मनीष चंद्र झा द्वारा नामांकन फार्म दिया गया। इससे पूर्व रेलवे में मान्यता के चुनाव को लेकर मेंस यूनियन ने बुधवार को दक्षिण पूर्व जोन की मुख्य कार्मिक अधिकारी पीसीपीओ महुआ वर्मा को रैली निकालने के बाद नामांकन पत्र सौंपा था। इस दौरान ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के उपाध्यक्ष गौतम मुखर्जी, दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के महासचिव आशीष मुखर्जी, अध्यक्ष मलय बनर्जी, उपाध्यक्ष शिवजी शर्मा, चक्रधरपुर मंडल संयोजक मनोज सिंह, खड़गपुर मंडल संयोजक अभिजीत मलिक, रांची मंडल संयोजक दीपक कुमार व अन्य शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें