एनआईटी में 14वें दीक्षांत की तैयारी, 900 विद्यार्थियों को मिलेगी डिग्री
एनआईटी जमशेदपुर में 9 नवंबर को 14वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लगभग 900 विद्यार्थियों को डिग्री और मेडल प्रदान किए जाएंगे। इस समारोह की तैयारियों के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया...
एनआईटी जमशेदपुर में 9 नवंबर को 14वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा। संस्थान में इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। इस दीक्षांत समारोह में करीब 900 विद्यार्थियों को डिग्री व मेडल बांटे जाएंगे। इस दीक्षांत समारोह की तैयारी के लिए अलग-अलग कमेटी का गठन भी कर लिया गया है। दीक्षांत में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को 30 सितंबर से आवेदन फॉर्म उपलब्ध करा दिए जाएंगे। दीक्षांत में यूजी, पीजी एवं पीएचडी के विद्यार्थियों को शामिल होने का मौका मिलेगा। दीक्षांत की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए स्टेंडिंग कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में एनआईटी के निदेशक समेत संस्थान के 14 शिक्षकों को शामिलकिया गया है। इसी के साथ एडवाइजरी कमेटी का भी गठन किया गया है, जिसमें डॉ. प्रहलाद प्रसाद समेत 11 लोगों को शामिल किया गया। क्रय कमेटी के चेयरमैन प्रो. संजय बनाए गए हैं, उनके साथ इस कमेटी में साथ सदस्य व एक कन्वेनर बनाए गए हैं। डिग्री-सर्टिफिकेट कमेटी अलग से डॉ. सीएच मधुसूदन राव के नेतृत्व में गठित की गई है तो वहीं मेडल कमेटी का चेयरमैन प्रो. एके चौधरी को बनाया गया है। इसके अतिरिक्त दीक्षांत के लिए कई अन्य कमेटी का गठन किया गया है। दीक्षांत समारोह में इस बार ब्रांच वार टॉपरों को गोल्डमेडल प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा ओवरऑल टॉपर श्रेणी में भी विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा। अतिथि को लेकर कमेटी विचार कर रही है और जल्द ही इसे लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।