एनआईटी में दीक्षांत समारोह 9 को, 1074 विद्यार्थियों को मिलेगी डिग्री
एनआईटी जमशेदपुर में 9 नवंबर को 14वें दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा। इसमें 1074 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें से 1005 बीटेक और एमटेक के विद्यार्थी डिग्री प्राप्त करेंगे। समारोह की तैयारी के...
एनआईटी जमशेदपुर में 9 नवंबर को 14वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा। संस्थान में इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। समारोह के लिए आठ नवंबर को रिहर्सल होगा। इसके लिए अलग-अलग कमेटी का गठन किया गया है। दीक्षांत में यूजी, पीजी एवं पीएचडी के विद्यार्थियों को शामिल होने का मौका मिलेगा। इसमें कुल 1074 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। इनमें बीटेक और एमटेक के 1005 विद्यार्थी डिग्री पाएंगे, जबकि पीएचडी के 69 विद्यार्थी को उपाधि दी जाएगी। ऑनलाइन पंजीकरण के बाद ही समारोह में शामिल होने का मौका दिया जा रहा है। 20 अक्तूबर को ही पंजीकरण की अंतिम समस्या समाप्त हो चुकी है। पिछले दिनों दीक्षांत की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए स्टेंडिंग कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में एनआईटी के निदेशक समेत संस्थान के 14 शिक्षकों को शामिल किया गया है। इसी के साथ एडवाइजरी कमेटी का भी गठन हुआ है, जिसमें डॉ. प्रहलाद प्रसाद समेत 11 लोग शामिल हैं। क्रय कमेटी के चेयरमैन प्रो. संजय बनाए गए हैं, उनके साथ कमेटी में सदस्य व कन्वेनर बनाए गए हैं। डिग्री-सर्टिफिकेट कमेटी अलग से डॉ. सीएच मधुसूदन राव के नेतृत्व में गठित की गई है, तो वहीं मेडल कमेटी का चेयरमैन प्रो. एके चौधरी को बनाया गया है। इसके अतिरिक्त दीक्षांत के लिए कई अन्य कमेटी का गठन किया गया है। दीक्षांत समारोह में इसबार ब्रांचवार टॉपरों को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। इसके अलावा ओवरऑल टॉपर श्रेणी में भी विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।