अजय पांडेय ने जीती एनआईटी की लाइव स्केचिंग प्रतियोगिता
एनआईटी जमशेदपुर के फाइन आर्ट्स क्लब ने जुबली पार्क में लाइव स्केचिंग कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया और रचनात्मकता को बढ़ावा दिया। इस कार्यक्रम में...

एनआईटी जमशेदपुर के फाइन आर्ट्स क्लब फेसेज ने जुबली पार्क में एक लाइव स्केचिंग कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया। यह कार्यक्रम सांस्कृतिक संकाय प्रभारी डॉ. केके शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिसमें संस्थान के कला प्रेमियों ने रचनात्मकता, जुड़ाव और शांति की सुबह का आनंद लिया। जुबली पार्क की मनोहारी प्राकृतिक छटा प्रतिभागियों के लिए जीवंत दृश्यों को स्केच करने का एक आदर्श माध्यम बनी, जहां उन्होंने प्रकृति की शांति और रंग-बिरंगी ऊर्जा में खुद को पूरी तरह डुबो दिया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई संस्थान के रजिस्ट्रार कर्नल डॉ. निशीथ कुमार राय, डीन (स्टूडेंट वेलफेयर) आरपी सिंह, और संस्थान की प्रथम महिला इंद्राणी सूत्रधर ने, जिन्होंने निर्णायक की भूमिका निभाई। उनकी उत्साहवर्धक बातें और सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन को यादगार बना दिया।
प्रतिभागियों ने बताया किस तरह प्राकृतिक सौंदर्य और कलात्मक स्वतंत्रता के इस संगम ने उन्हें नई प्रेरणा दी। कई लोगों ने इसे एक चिकित्सीय अनुभव बताया, जिसने उन्हें उनकी रोजमर्रा की पढ़ाई और दिनचर्या से एक सुखद विराम दिया।
प्रतियोगिता में अजय पांडेय की बारीकी से बनाई गई भावनात्मक स्केच ने प्रथम पुरस्कार जीता। राज कुमार साव ने अपनी भावनात्मक प्रकृति चित्रण के लिए द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। सचिन कुमार को तृतीय जबकि अमर साक्षम टोप्पो को उनके सराहनीय प्रयासों के लिए चतुर्थ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को प्रकृति के करीब लाना और कला के माध्यम से जीवन का उत्सव मनाना था। टीम फेसेज ने एक ऐसा वातावरण रचा, जहां रचनात्मकता ने पंख फैलाए और प्रतिभागियों ने अपने आसपास की दुनिया को देखने और व्यक्त करने की खुशी को फिर से महसूस किया।
कार्यक्रम का समापन अत्यंत सकारात्मक भावों के साथ हुआ, जहां हर कोई सिर्फ सुंदर स्केच ही नहीं, बल्कि प्रकृति और कला के समन्वय के प्रति गहरी सराहना लेकर लौटा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।