Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरNIT Jamshedpur Postgraduate Students Get Excellent Placements Evening Classes Begin at NIT

एनआईटी : पीजी में 64% प्लेसमेंट, 40.33 लाख का सर्वाधिक पैकेज

एनआईटी जमशेदपुर के पोस्टग्रेजुएट छात्रों को शानदार प्लेसमेंट मिला; एनआईटी में इवनिंग क्लासेस की शुरुआत

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 6 Aug 2024 05:48 PM
share Share

एनआईटी जमशेदपुर के पोस्टग्रेजुएट (एमटेक) के विद्यार्थियों का भी शानदार प्लेसमेंट हुआ है। प्लेसमेंट ऑफिसर प्रो. एके चौधरी ने बताया कि एमटेक में 125 और एमसीए में 80 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है। इस तरह से पोस्टग्रेजुएट कोर्स के कुल 65 प्रतिशतता विद्यार्थियों का कैंपस प्लेसमेंट हुआ है। एमटेक और एमसीए में इस बार सर्वाधिक पैकेज 40.33 लाख रुपये प्रतिवर्ष रहा और न्यूनतम 8.73 लाख रुपये का सालाना का पैकेज दिया गया। सर्वाधिक पैकेज पीजी में भी कंप्यूट साइंस इंजीनियरिंग ब्रांच के विद्यार्थियों को मिला। इसमें 40.33 लाख रुपये का सालाना पैकेज दिया गया। इसके अलावा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पीजी में 35 लाख का सर्वाधिक पैकेज दिया गया। इसी तरह इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में पीजी में 33 लाख का सर्वोच्च पैकेज दिया गया। कंप्यूटर साइंस में औसत सीटीसी 20.24 लाख प्रति वर्ष दर्ज किया गया। सबसे कम सीटीसी सिविल इंजीनियरिंग का रहा। इसमें 8.22 लाख प्रति वर्ष सीटीसी दिया गया। वहीं, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 14.78 लाख प्रति वर्ष का सीटीसी मिला।Ñ

एनआईटी में हो रही है इवनिंग क्लासेस की शुरुआत :

एनआईटी जमशेदपुर में इवनिंग क्लास की शुरुआत पीजी के छात्रों के लिए शुरू की जा रही है। इसकी विधिवत शुरुआत 12 अगस्त से होगी। इस क्लास में एमटेक के तहत डेटा साइंस और स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग की पढ़ाई होगी। जबकि अन्य सात विभागों में भी कुल 9 तरह के प्रोग्राम की पढ़ाई होगी। एनआईटी के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधर ने बताया कि इसके अलावा संस्थान में एक नए कोर्स मास्टर इन डिजाइन की शुरुआत हो रही है। यह कोर्स देशभर के 22 एनआईटी, आईआईटी में शुरू हो रही है, जिसमें एनआईटी जमशेदपुर भी शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें