Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsNIT Jamshedpur NSS Unit Conducts Clothing Distribution and Awareness Campaign

एनआईटी एनएसएस इकाई ने किया वस्त्र वितरण

जमशेदपुर, संवाददाता। एनआईटी जमशेदपुर की एनएसएस इकाई ने रविवार को वस्त्र वितरण अभियान चलाया।

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 2 Dec 2024 01:58 AM
share Share
Follow Us on

एनआईटी जमशेदपुर की एनएसएस इकाई ने रविवार को वस्त्र वितरण अभियान चलाया। इस दौरान समाजसेवा के साथ जागरूकता गतिविधियों को भी जोड़ा गया। एनएसएस के प्रोग्राम समन्वयक डॉ. जयेंद्र कुमार के नेतृत्व और एनएसएस अध्यक्ष सत्यम शुक्ला, उपाध्यक्ष इंद्रनील चटर्जी, मीडिया प्रमुख अभिषेक कुमार और पीजी प्रतिनिधि आरती शर्मा के मार्गदर्शन में 40 स्वयंसेवकों की टीम कैंपस से रवाना हुई। सभी सीतारामपुर डैम के समीप वास्कोनगर पहुंचे और जरूरतमंदों के बीच वस्त्र का वितरण किया। वहीं, जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। डॉ. जयेंद्र कुमार और एनएसएस स्वयंसेवक रोहित शुक्ला ने ग्रामीणों को शिक्षा, भ्रष्टाचार विरोधी उपाए, साइबर सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक न्याय एवं समरसता इत्यादि की जानकारी दी। इस दौरान 500 से अधिक महिला वृद्ध एवं बच्चों के बीच वस्त्र बांटा गया। वहीं, बच्चों के बीच समोसे और मिठाई भी बांटे गए। अभियान का दूसरा चरण कैंपस के समीप आरआईटी थाना मैदान में आयोजित किया गया, जहां 200 से अधिक परिवारों को वस्त्र देकर सहायता प्रदान की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें