Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsNIT Jamshedpur Launches Workshop on Advanced Heat Transfer Technologies to Boost Energy Efficiency

एनआईटी में वैश्विक स्तर पर कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए कार्यशाला

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर ने ऊर्जा दक्षता बढ़ाने और कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए एक पांच दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन किया। इसमें प्रमुख वैज्ञानिकों और विद्वानों के साथ सहयोग का अवसर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 13 Jan 2025 03:09 PM
share Share
Follow Us on

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा ऊर्जा दक्षता बढ़ाने और वैश्विक स्तर पर कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए उन्नत ताप हस्तांतरण प्रौद्योगिकियों पर केंद्रित एक उच्च स्तरीय पांच दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन सोमवार को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना के प्रो. मनबेंद्र पाठक द्वारा किया गया। इस अवसर पर एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधार, उप निदेशक प्रो. आर.वी. शर्मा और अधिष्ठाता (अनुसंधान एवं परामर्श) प्रो. एम.के. सिन्हा भी उपस्थित थे। प्रो. शर्मा ने कार्बन उत्सर्जन में कमी के लिए ऊर्जा दक्षता बढ़ाने के बेहतर विकल्प बनाने की आवश्यकता पर बल दिया, खासकर जब ग्रह ग्लोबल वार्मिंग के कारण सबसे खराब जलवायु आपदाओं में से एक का सामना करने के कगार पर है। उन्होंने युवाओं को इस कार्यशाला के महत्व के बारे में भी प्रेरित किया, जिससे उन्हें प्रसिद्ध वैज्ञानिकों के साथ काम करने और अन्य प्रतिष्ठित भारतीय शैक्षणिक संस्थानों से संबंधित कई विद्वानों और प्रसिद्ध प्रोफेसरों के साथ सहयोग करने के कई अवसर मिलेंगे। प्रो. सिन्हा ने भी इस कार्यशाला के महत्व पर बात करते हुए छात्रों को अपनी गहरी अंतर्दृष्टि से अवगत कराया और अन्य संस्थानों के शीर्षतम संकाय के साथ बातचीत के कारण छात्रों को मिलने वाले नेटवर्किंग अवसरों पर प्रकाश डाला। कार्यशाला का समन्वय डॉ. रिंकू कुमार गौड़ा, डॉ. के. श्री कृष्ण सुधांशु, डॉ. शैलेश कुमार झा एवं डॉ. अरविंद कुमार पटेल द्वारा किया जा रहा है। यह कार्यशाला सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के सभी शोध विद्वानों, स्नातकोत्तर छात्रों और स्नातक छात्रों (बीटेक, बीई, बीएससी.) के लिए आयोजित की‌ गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें