Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsNIT Jamshedpur Launches Integrated Program in Artificial Intelligence and Robotics

एनआईटी में अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में भी पारंगत होंगे विद्यार्थी

एनआईटी जमशेदपुर ने कंप्यूटेशनल मेकानिक्स पर पांच वर्षीय इंटिग्रेटेड प्रोग्राम शुरू किया है, जिसमें विद्यार्थी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, डाटा एनालिसिस आदि में पारंगत होंगे। यह कोर्स उद्योगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 13 Nov 2024 05:02 PM
share Share
Follow Us on

एनआईटी जमशेदपुर में भी अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में विद्यार्थी पारंगत होंगे। इसके लिए इंजीनियरिंग कॉलेज में मेकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग की ओर से कंप्यूटेशनल मेकानिक्स पर एक पांच वर्षीय इंटिग्रेटेड प्रोग्राम शुरू किया गया है। संस्थान के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधार के मुताबिक, इस कोर्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ विद्यार्थियों को रोबोटिक्स, डाटा एनलिसिस, नैनो कॉंपोजिट, जेनेटिक एल्गोरिदम, सॉफ्ट कंप्यूटिंग जैसी विधा में पारंगत किया जाएगा। पढ़ाई शुरू हो चुकी है। इस कोर्स में विद्यार्थियों को एमटेक स्पेशलाइजेशन (बीटेक-एंड-एमटेक इंटिग्रेटेड) की डिग्री प्रदान की जाएगी।

उद्योगों की बदलती जरूरतों के अनुरूप, एनआईटी जमशेदपुर में इस कोर्स को डिजाइन किया गया है। संस्थान को उम्मीद है कि इस कोर्स के पूरा होने के बाद विद्यार्थियों को बोइंग, इसरो, एयरबस, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, कॉमिंस जैसी कंपनियों में बेहतर रोजगार मिलेंगे। भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मांग इन कंपनियों में बढ़नी है। इस लिहाज से संस्थान को इस इंटिग्रेटेड कोर्स को पूरा करने वाले विद्यार्थियों का भविष्य सुनहरा दिख रहा है।

स्टडी इन इंडिया का पंजीकरण

इस साल संस्थान ने पीजी में 13 नए शैक्षणिक कार्यक्रम शुरू किए हैं। इन नई शैक्षणिक पेशकश में एक एमडेस कार्यक्रम, 4 एमटेक नियमित कार्यक्रम और 8 एमटेक अंशकालिक कार्यक्रम शामिल हैं। सभी के पाठ्यक्रम एनईपी 2020 दिशानिर्देशों के अनुरूप है। संस्थान ने सभी छात्रों के लिए 100% अकादमिक बैंक क्रेडिट (एबीसी) आईडी का भी निर्माण कर लिया है। इसी के साथ संस्थान में स्टडी इन इंडिया का पंजीकरण लिंक भी उपलब्ध करा दिया है, जिससे अंतरराष्ट्रीय छात्रों को भी यहां प्रवेश की सुविधा मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें