Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsNIT Jamshedpur Launches Faculty Development Programs on AI and Wireless Sensor Networks

एनआईटी जमशेदपुर में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम

एनआईटी जमशेदपुर में सोमवार को दो फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में एनआईटी अगरतला के निदेशक प्रो. शरद कुमार पात्रा और आईआईटी इंदौर के प्रोफेसर रामविलास पचौरी उपस्थित रहे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 18 Feb 2025 06:39 PM
share Share
Follow Us on
एनआईटी जमशेदपुर में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम

एनआईटी जमशेदपुर में सोमवार को दो फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में एनआईटी अगरतला के निदेशक प्रो. शरद कुमार पात्रा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में आईआईटी इंदौर के प्रोफेसर रामविलास पचौरी उपस्थित थे। संस्थान के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधार ने एआई के महत्व पर प्रकाश डाला और कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. जयेंद्र कुमार, डॉ. प्रशांत कुमार एवं डॉ. मृत्युंजय रावत के प्रयास की सराहना की। उन्होंने भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम निरंतर करते रहने की सलाह दी। ऑनलाइन फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में विभिन्न राज्यों के 108 से अधिक फैकेल्टी ने रजिस्ट्रेशन कराया है। पहला कार्यक्रम एआई बेस्ड इमेज प्रोसेसिंग एवं दूसरा कार्यक्रम नेक्स्ट जेनरेशन वॉयरलैस सेंसर नेटवर्क पर आधारित रहा। दोनों कार्यक्रम का समापन 28 फरवरी को होगा। कार्यक्रम एनआईटी पटना के द्वारा प्रायोजित है। इसके सफल संचालन में संस्थान के छात्र आयुष अग्रवाल, पंकज कुमार एवं अजीत कुमार का अहम योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें