ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की जरूरत पूरी करेंगे एनआईटी के छात्र
एनआईटी जमशेदपुर के विद्यार्थियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन पर पांच दिवसीय एडवांस एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू किया है। इस...
एनआईटी जमशेदपुर के विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आवश्यकताओं को पूरी करेंगे। इसके लिए संस्थान में मंगलवार को रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन पर पांच दिवसीय एडवांस एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम (ईएसडीपी) शुरू किया गया है। यह कार्यक्रम सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की ओर से प्रायोजित है। इसका उद्देश्य प्रतिभागियों को उद्यमियों के रूप में सशक्त बनाना है, ताकि वे बढ़ती बिजली आवश्यकताओं को रूफटॉप सोलर ऊर्जा समाधानों के माध्यम से पूरा कर सकें। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. भीम सिंह (विज्ञानश्री पुरस्कार प्राप्तकर्ता और आईआईटी दिल्ली के सम्मानित प्रोफेसर) उपस्थित थे। उन्होंने सौर ऊर्जा के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रो. सिंह ने इस पहल की सराहना की और कहा कि रूफटॉप सोलर सिस्टम भारत की ऊर्जा आवश्यकताओं को विकेंद्रीकृत और लागत-प्रभावी तरीके से पूरा करने में परिवर्तनकारी भूमिका निभा सकता है।
सम्मानित अतिथि प्रो. एम. चंद्रशेखर (निदेशक, आईआईएम विशाखापत्तनम) ने सौर ऊर्जा क्षेत्र में उद्यमिता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने युवा नवप्रवर्तकों और उद्यमियों को भारत के स्वच्छ ऊर्जा भविष्य में योगदान देने के बढ़ते अवसरों के बारे में बताया।
विभिन्न स्थानों से 24 प्रतिभागी ले रहे हैं हिस्सा
कार्यक्रम में 24 प्रतिभागी विभिन्न स्थानों से भाग ले रहे हैं। इनका उद्देश्य विद्यार्थियों को सशक्त बनाना है, ताकि वे रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन का व्यवसाय कर सकें। वहीं, आईआईटी, एनआईटी और अन्य प्रतिष्ठित संगठनों के विशेषज्ञों के अलावा उद्योग के पेशेवरों द्वारा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन भी किया जाएगा। एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधार और कार्यक्रम के संरक्षक ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम स्वच्छ ऊर्जा समाधानों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।