Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsNIT Jamshedpur Hosts Vibrant T-Shirt Painting Competition Celebrating Global Fashion Trends

फ़ेसेज ने किया ग्लोबल ग्लैम का आयोजन

एनआईटी जमशेदपुर के फाइन आर्ट्स क्लब फ़ेसेज द्वारा 'ग्लोबल ग्लैम' थीम पर टी-शर्ट पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्रों ने अपनी रचनात्मकता को दर्शाते हुए सादे टी-शर्ट्स को ग्लोबल फैशन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 21 April 2025 04:38 PM
share Share
Follow Us on
फ़ेसेज ने किया ग्लोबल ग्लैम का आयोजन

एनआईटी जमशेदपुर के आधिकारिक फाइन आर्ट्स क्लब फ़ेसेज द्वारा एक जीवंत और रंग-बिरंगी टी-शर्ट पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसने फैशन और कला को एक अनोखे अंदाज़ में एक साथ जोड़ा। “ग्लोबल ग्लैम: दुनियाभर के फैशन ट्रेंड्स का संगम” थीम के तहत आयोजित इस कार्यक्रम ने छात्रों को अपनी रचनात्मकता को पहनने योग्य कैनवास पर उतारने का शानदार मंच प्रदान किया।कॉलेज के विभिन्न कोनों से आए प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और सादे टी-शर्ट्स को ग्लोबल फैशन की प्रेरणाओं से सजी शानदार कलाकृतियों में बदल दिया। किसी ने सांस्कृतिक प्रतीकों को उकेरा, तो किसी ने रनवे ट्रेंड्स को रंगों में ढाला। हर डिजाइन ने यह साबित किया कि फैशन वास्तव में एक वैश्विक भाषा है।प्रतियोगिता में जज डॉ. प्रह्लाद प्रसाद और डॉ. आर.पी. सिंह (डीन, स्टूडेंट्स वेलफेयर) की उपस्थिति रही, जिन्होंने प्रतिभागियों के कार्यों का सूझ-बूझ से मूल्यांकन किया। विजेताओं में लिना नजाश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, उनके बाद चिन्मई द्वितीय स्थान पर,पल्लवी कुमारी तृतीय स्थान पर और अजय पांडेय ने सराहनीय कार्य के लिए चौथा स्थान हासिल किया।इस रचनात्मक आयोजन को सफल बनाने में डॉ. के.के. शर्मा, सांस्कृतिक संकाय प्रभारी का मार्गदर्शन रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें