Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsNIT Jamshedpur Hosts Short Term Training Program on AI in Power Microgrid and Electric Vehicles

बिजली खपत का पूर्वानुमान कर एआई करेगा पावर सप्लाई

एनआईटी जमशेदपुर में पावर माइक्रोग्रिड और इलेक्ट्रिक व्हीकल में एआई की उपयोगिता पर शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विशेषज्ञ एआई आधारित पावर सप्लाई सिस्टम पर प्रशिक्षण दे...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 1 Feb 2025 03:37 AM
share Share
Follow Us on
बिजली खपत का पूर्वानुमान कर एआई करेगा पावर सप्लाई

एनआईटी जमशेदपुर में पावर माइक्रोग्रिड एवं इलेक्ट्रिक व्हीकल में एआई की उपयोगिता पर शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम (एसटीटीपी) का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश के कोने-कोने में ग्रिड के पावर सप्लाई को एआई से स्मार्ट बनाने के क्षेत्र में शोध कर रहे विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे हैं। इसमें एआई आधारित माइक्रोग्रिड पावर सप्लाई सिस्टम को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही इस एआई सिस्टम को ज्यादा से ज्यादा उपयोगी बनाने पर मंथन किया जा रहा है। एनआईटी लंबे समय से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित पावर ग्रिड सप्लाई सिस्टम पर काम कर रहा है। संस्थान ने ऐसा एआई विकसित किया है, जो ग्रिड में पावर सप्लाई के लिए पावर डिमांड और लोड के एल्गोरिदम का आकलन कर पावर की डिमांड और सप्लाई का पूर्वानुमान कर सकता है। संस्थान की ओर से इस एसटीटीपी में इसी को लकेर शोध विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। एनआईटी एसटीटीपी के संरक्षक और संस्थान के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधार ने इस शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि इस शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम में एआई आधारित श्रेष्ठ परिणाम देने वाली तकनीक और एआई आधारित एल्गोरिदम के बारे में भी शोध विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी के साथ एआई आधारित पावर सप्लाई पूर्वानुमान को सटीक बनाने की तकनीक की भी जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा पावर सप्लाई में बाधा बनने वाले फॉल्ट को भी एआई की मदद से खोज निकालने की तकनीक विद्यार्थियों से साझा की जा रही है। इसमें देश भर के फैकल्टी, शोधकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी दिखी, जिसके कारण इस एसटीटीपी को भविष्य के लिए टिकाऊ ऊर्जा प्रणालियों के लिए नवीन समाधानों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम की अध्यक्षता एनआईटी जमशेदपुर के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख डॉ. मधु सिंह कर रहे हैं, जबकि ट्रेनिंग का समन्यव डॉ. के राघवेंद्र नायद, डॉ. संजय कुमार व प्रो. यूके सिन्हा कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें