Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरNIT Jamshedpur Hosts Science Innovation Camp with IIT Guwahati Expert

एनआईटी जमशेदपुर में विज्ञान नवाचार शिविर

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर में विज्ञान नवाचार शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 160 छात्रों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि डॉ. देबकुमार चक्रवर्ती ने नवाचार और विज्ञान के महत्व पर जोर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 19 Sep 2024 12:19 PM
share Share

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर में एक दिवसीय विज्ञान नवाचार शिविर का आयोजन संस्थान के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग ने किया। कार्यक्रम को विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी), भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा प्रायोजित किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी के डिज़ाइन विभाग के पूर्व प्रोफेसर डॉ. देबकुमार चक्रवर्ती ने शिरकत की, जबकि विशिष्ट अतिथि बीए कॉलेज के चेयरमैन डॉ. एसके सिंह थे। कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. सतीश कुमार ने उद्घाटन भाषण में नवाचार और रचनात्मक सोच के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे नवाचारों की आवश्यकता और उपयोगिता को रेखांकित किया। इस शिविर में आस-पास के कॉलेजों और स्कूलों से लगभग 160 छात्रों ने भाग लिया। प्रो. देबकुमार चक्रवर्ती ने संबोधन में इंजीनियरिंग और विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे बदलावों और नई तकनीकों को सीखने के तरीके साझा किए। उन्होंने छात्रों को मेहनत और समर्पण के साथ पढ़ाई की सलाह दी। वहीं, डॉ. एसके सिंह ने शोध और नवाचार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्टार्टअप और उद्यमशीलता के विचारों को प्रोत्साहित किया। प्रो. शैलेन्द्र कुमार ने भारतीय ज्ञान प्रणाली की शिक्षा में भूमिका और इसके प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की। समापन सत्र में विभागाध्यक्ष प्रो. संजय ने एनआईटी जमशेदपुर के सेमी कंडक्टर लैब, सेंट्रल वर्कशॉप और नवीनतम शोध उपकरणों की जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को नवाचार और शोध में रुचि बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। समापन भाषण में प्रो. सतीश ने शिविर की विभिन्न गतिविधियों को प्रेरणादायक बताया। उन्होंने छात्रों के वैज्ञानिक ज्ञान, कौशल और सहयोग की भावना को मजबूत किया, और उन्हें विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें