एनआईटी : ओजस के रोबो वॉर में एक-दूसरे से भिड़े रोबोट
एनआईटी जमशेदपुर में वार्षिक टेक्नो-मैनेजमेंट उत्सव ओजस का आयोजन हुआ। इस उत्सव में रोबोटिक्स, वर्चुअल गेमिंग और नवीनतम प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन किया गया। छात्रों ने रोबो वॉर में भाग लिया और विभिन्न...
एनआईटी जमशेदपुर में शुक्रवार की शाम एक से बढ़कर एक टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन किया गया। मौका था संस्थान के वार्षिक टेक्नो-मैनेजमेंट उत्सव ओजस का। 16 फरवरी तक चलने वाले इस उत्सव में टेक्नोलॉजी का ऐसा भविष्य देखने को मिला, जहां रोबोट एक-दूसरे से लड़ाई लड़ रहे थे। बीजीएमआई वर्चुअल गेमिंग का शोर सुनाई दे रहा था और हैक डी साइंस से लैपटॉप पर ऑनलाइन समस्या के समाधान ढूंढे जा रहे थे। एनआईटी जमशेदपुर में टेक्नो-मैनेजमेंट उत्सव ओजस के पहले दिन विविध आयोजन किए गए। सबसे अधिक रोमांच रोबो वॉर को लेकर दिखा। इसमें संस्थान के छात्रों द्वारा बनाए गए रोबोट को एक-दूसरे को पटखनी देनी थी। रोबो वॉर के रिंग में ये रोबोट एक-दूसरे को पटखनी देने के लिए दौड़ते-भागते दिखे। अत्याधुनिक रिमोट टेक्नोलॉजी और एआई से नियंत्रित इन रोबोट की क्षमता देखने लायक थी। इन रोबोट का भविष्य न सिर्फ रक्षा क्षेत्र में है, बल्कि इसके अलावा भी इनका विविध उपयोग किया जा सकता है। इस दौरान बीजीएमआई गेमिंग शो को लेकर इंजीनियरिंग छात्रों में खासा रोमांच दिखा। इसमें विद्यार्थियों को टेक्नोलॉजी के माध्यम से व वर्चुअल गेमिंग में एक-दूसरे को हराना था। इसके अलावा पहले दिन ओजस में विविध नवीनतम प्रौद्योगिकी और रणनीतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मसलन, इलेक्ट्रोस्पेक्शन और कैनसिस। वहीं, इस टेक्नो मैनेजमेंट उत्सव में उभरते हुए उद्यमी और वित्तीय रणनीतिकारों ने मॉक स्टॉक, क्रिप्टो क्लैश, बिजनेस सिम्युलेशन चैलेंज जैसी रोमांचक प्रबंधन-आधारित प्रतियोगिताओं में अपने कौशल का परीक्षण किया। इससे पूर्व ओजस में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें सीएसआईआर एनएमएल के वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डॉ. योगेश एन ढोबले ने विद्यार्थियों को सस्टेनेबल इनोवेशन के माध्यम से मटेरियल साइंस और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी पर अहम जानकारी दी। ओजस में शनिवार को स्ट्राइवर नाम से पहचाने जाने वाले राज विक्रमादित्य, जो यू-ट्यूबर हैं और कोडिंग मेंटर समेत प्रोग्रामिंग गुरु के नाम से जाने जाते हैं, विद्यार्थियों को व्याख्यान देंगे। जबकि शाम को आशीष सोलंकी स्टैंडअप कॉमेडी सेंसेशन से रात को विद्यार्थियों को गुदगुदाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।