एनआईटी में सौर ऊर्जा पर विशेषज्ञों ने किया मंथन
एनआईटी जमशेदपुर में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के सहयोग से उन्नत उद्यमिता कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सौर ऊर्जा के माध्यम से ऊर्जा की मांगों को पूरा करने के लिए...
एनआईटी जमशेदपुर में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) के सहयोग से आयोजित उन्नत उद्यमिता कौशल विकास कार्यक्रम (ईएसडीपी) के दूसरे दिन विशेषज्ञ सत्र का आयोजन किया गया। सात दिसंबर तक चलने वाला यह कार्यक्रम प्रतिभागियों को सौर ऊर्जा के माध्यम से ऊर्जा की मांगों को पूरा करने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान से सशक्त बनाने पर केंद्रित है। दूसरे दिन सौर प्रणालियों के तकनीकी और व्यावहारिक दोनों पहलुओं पर चर्चा की गई। एनआईटी जमशेदपुर के डॉ. ओमहरि गुप्ता ने ऊर्जा के डीसी से एसी रूपांतरण और ग्रिड-टाई सिस्टम सहित इन्वर्टर संचालन की विस्तृत व्याख्या की। इसके बाद एमवीपी एंटरप्राइजेज के विशेषज्ञ ने सौर ऊर्जा प्रतिष्ठानों पर व्यावहारिक ज्ञान साझा किया। एक्सआईएसएस रांची के प्रशांत झा ने सौर ऊर्जा के लिए ऋण और सब्सिडी तथा इन्हें ग्राहकों के समक्ष प्रस्तुत करने की रणनीतियों पर चर्चा की। वहीं, उद्घाटन सत्र में आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर भीम सिंह ने मुख्य भाषण दिया। प्रोफेसर सिंह ने पर्यावरण के लिए भारत की बढ़ती ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने में रूफटॉप सौर प्रणालियों की परिवर्तनकारी क्षमता पर जोर दिया। आईआईटी भिलाई के डॉ. शैलेंद्र कुमार ने प्रतिभागियों को इनवर्टर, बैटरी और चार्ज कंट्रोलर सहित सौर प्रणाली के आवश्यक घटकों के बारे में बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।