पूरे विश्व की नजर हमपर, वर्ल्ड लीडर बनने की ओर भारत : डॉ. संजय
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर में 14वें दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. संजय कुमार झा ने छात्रों को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा दी। 721 स्नातक, 285...
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर में शनिवार को 14वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मिश्र धातु निगम लिमिटेड हैदराबाद के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. संजय कुमार झा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं एनआईटी जमशेदपुर में सिर्फ डिग्री लेने की उम्मीद से आया था, लेकिन जब यहां से निकला तो मुझे राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का एक नजरिया प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि आप जब डिग्री लेकर बाहर निकलेंगे तो बहुत सी चुनौतियां सामने आएंगी, लेकिन आपको अपनी योग्यता की उत्पादकता को साबित करने के लिए हमेशा नए और अभिनव प्रयोग करने होंगे। नौकरी ज्वाइन करते ही लगेगा कि कॉलेज में जो सीखा वह किसी काम का नहीं। इसी स्थिति में आपको तय करना होगा कि आप अपने काम के जरिए राष्ट्र के लिए क्या अलग कर सकते हैं। आज के युवाओं के सामने कई अवसर हैं। आज वर्ल्ड लीडर बनने की ओर हमारा देश अग्रसर है। ऐसे में युवा प्रतिभाओं के लिए कुछ खास योगदान देने का विशेष अवसर है। आज पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है। युवाओं को पूरी क्षमता से वैश्विक उम्मीद पर खरा उतरना है। आने वाला समय स्पेस और डिफेंस इंडस्ट्री का है। छात्रों को तैयार रहना होगा। डिफेंस इंडस्ट्री में अब हम एक्सपोर्टिंग नेशन बन चुके हैं। वहीं, न्यूक्लियर एनर्जी के क्षेत्र में भी हमारा देश अवसरों का हब बनता जा रहा है।
मुख्य अतिथि के संबोधन के बाद दीक्षांत समारोह में स्नातक की 721 डिग्री, स्नातकोत्तर की 285 डिग्री और डॉक्टरेट की 103 उपाधि छात्रों को प्रदान की गई। अतिथियों ने कुल 1109 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान किए। समारोह में दो विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और 17 के बीच रजत पदक बांटे गए। स्वर्ण पदक बीटेक के छात्र आशीष राज और एमटेक की अंकिता बनर्जी को दिया गया।
समारोह में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना के निदेशक प्रो. टीएन सिंह और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईएसएम) धनबाद के निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि एनआईटी जमशेदपुर के छात्र डिग्री लेकर आज राष्ट्र को समर्पित किए जा रहे हैं। अब छात्रों को अपनी भूमिका राष्ट्र निर्माण में सुनिश्चित करनी चाहिए।
ब्वॉयज हॉस्टल व विवाहित विद्यार्थियों का छात्रावास बनेगा : निदेशक
समारोह में एनआईटी के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधार ने कहा कि संस्थान अकादमिक श्रेष्ठता के साथ बुनियादी ढांचे के उन्नयन पर विशेष जोर दे रहा है। कई नई निर्माण परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इसमें 1,000-क्षमता वाला सभागार, एक छात्र गतिविधि केंद्र, 28 इकाइयों वाले दो जी प्लस 7 टावरों में 56-संकाय क्वार्टर शामिल हैं। वहीं, 1,000 बेड वाला ब्वॉयज हॉस्टल, 300 बेड वाला गर्ल्स हॉस्टल, 100 बेड वाला विवाहित शोध छात्रों का छात्रावास बनाया जाना है। इसके अलावा मौजूदा इमारतों की मरम्मत का काम चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।