एनआईटी जमशेदपुर में तीसरी फैमिली क्रिकेट लीग का समापन
एनआईटी जमशेदपुर में तीसरी फैमिली क्रिकेट लीग का समापन हुआ। टूर्नामेंट में 8 टीमों ने भाग लिया। कंप्यूटर साइंस ने फाइनल में एडमिन 11 को 38 रन से हराया और खिताब जीता। रवि रंजन को मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर...
एनआईटी जमशेदपुर में तीसरी फैमिली क्रिकेट लीग का समापन हुआ । यह टूर्नामेंट 11 जनवरी से शुरू हुआ था और इसमें 8 टीमों ने भाग लिया था, जिनमें कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, मेटलर्जी, साइंस एंड ह्यूमैनिटीज और एडमिन 11 शामिल थे।टूर्नामेंट में 12 लीग स्टेज मैच खेले गए, जिसके बाद पहला सेमीफाइनल एडमिन 11 और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन के बीच खेला गया, जिसमें एडमिन 11 ने 20 रन से जीत हासिल की। दूसरा सेमीफाइनल कंप्यूटर साइंस और साइंस एंड ह्यूमैनिटीज के बीच खेला गया, जिसमें कंप्यूटर साइंस ने 8 विकेट से जीत हासिल की।सेमीफाइनल के परिणाम के अनुसार, कंप्यूटर साइंस ने फाइनल में एडमिन 11 का सामना किया और 38 रन से जीत हासिल कर टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। जॉय को फाइनल के मैन ऑफ द मैच के रूप में घोषित किया गया।
टूर्नामेंट के समग्र परिणाम इस प्रकार हैं:
सर्वाधिक रन - रवि रंजन (5 मैच, 210 रन)
सर्वाधिक विकेट - एसएस पाती (4 मैच, 8 विकेट, इकोनॉमी 8.8)
सर्वश्रेष्ठ फील्डर - नितेश कुमार (9 डिसमिसल)
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर - रवि रंजन
यह टूर्नामेंट रजिस्ट्रार कॉलोनल डॉ. निशीत कुमार राय की देखरेख में आयोजित किया गया था। टूर्नामेंट ऑफिशल्स - डॉ. केशव कुमार शर्मा, अविनाश रंजन, दिव्यांश, सनी और शशांक ने बहुत ही सहजता से इस टूर्नामेंट को आयोजित कराया। साथ ही, सर्वजीत कुमार को उनकी उत्कृष्ट कमेंट्री के लिए अभिवादन ।यह टूर्नामेंट फिट इंडिया मूवमेंट के उद्देश्यों को भी पूरा करता है, जिसका उद्देश्य देश के नागरिकों को स्वस्थ और फिट बनाना है। एनआईटी जमशेदपुर की यह पहल फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान कर रही है , एनआईटी जमशेदपुर आगामी वर्षों में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन करना जारी रखेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।