Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरNIT Jamshedpur Develops Remote Operated Underwater Vehicle for Marine Research

एनआईटी बनाएगा समुद्र तल पर चलने वाले वाहन

एनआईटी जमशेदपुर समुद्र के तल पर चलने वाला रिमोट ऑपरेटेड अंडर वाटर व्हीकल विकसित करेगा। यह वाहन जीव विज्ञान के शोध के लिए विशेष रूप से तैयार किया जा रहा है। प्रोजेक्ट का नेतृत्व डॉ. विजय कुमार डल्ला...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 19 Sep 2024 05:51 PM
share Share

एनआईटी जमशेदपुर समुद्र तल पर पानी की गहराई में चलने वाला वाहन विकसित करेगा। यह वाहन रिमोट ऑपरेटेड अंडर वाटर व्हीकल (आरओवी) होगा, जिसे समुद्र के ऊपर रहकर ऑपरेट किया का सकेगा। इस वाहन की तकनीक विकसित करने के लिए एनआईटी जमशेदपुर में रिसर्च प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया है। इसको एनआईटी जमशेदपुर का मेकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग संचालित करेगा। प्रोजेक्ट की फंडिंग आईआईटी हैदराबाद का स्वायत्त नेविगेशन प्रौद्योगिकी नवाचार केंद्र करेगा। इस रिसर्च प्रोजेक्ट को नाम दिया गया है डिजाइन एंड डेवलपमेंट ऑफ बायो इंस्पायर्ड रिमोटली ऑपरेटेड अंडर वाटर व्हीकल। इस वाहन को दूर से ही रिमोट से ऑपरेट किया जा सकेगा, ताकि मानव रहित यह वाहन समुद्र के नीचे उस जगह तक जा सके, जहां तक अभी वैज्ञानिक नहीं पहुंच पाए हैं। वाहन को खास तौर पर जीव विज्ञान के शोध के लिए तैयार किया जाना है, जो समुद्र तल पर जाकर अलग-अलग तरह की जीवों और जलीय पर्यावरण के बारे में सूचना एकत्र कर सकेगा। गौरतलब हो कि आईआईटी हैदराबाद ऐसे ऑटोनॉमस वाहनों के निर्माण के लिए भारत सरकार के सहयोग से शोध कार्यों को बढ़ावा देने की दिशा में डेडिकेटेड अभियान चला रहा है। इस दिशा में आईआईटी हैदराबाद लगातार काम कर रहा है। इसी कड़ी में एनआईटी जमशेदपुर में इस रिसर्च प्रोजेक्ट को शुरू किया गया है। फिलहाल इस शोध कार्य का नेतृत्व प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर के रूप में एनआईटी जमशेदपुर के मेकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विजय कुमार डल्ला करेंगे। संस्थान ने इस रिसर्च के लिए प्रोजेक्ट असिस्टेंट की नियुक्ति के लिए भी विज्ञापन जारी कर दिया है। रिसर्च असिस्टेंट इस शोध कार्य में सहयोग करेंगे। इसके लिए 20 सितंबर तक आवेदन मांगे गए हैं। साक्षात्कार के आधार पर रिसर्च अस्सिटेंट की नियुक्ति की जानी है, जो इसी तकनीक को विकसित करने के लिए शोध कार्य करेंगे। यह पहला मौका है, जब एनआईटी जमशेदपुर में समुद्र की गहराई में रिमोट से ऑपरेटेड वाहन की तकनीक विकसित करने का काम किया जा रहा है। इससे भविष्य में जीव विज्ञान के क्षेत्र में शोध कार्यों को काफी मदद मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें