राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर में हिंदी पखवाड़ा 2024 का समापन
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर में हिंदी पखवाड़ा 2024 का समापन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. एसबीएल सक्सेना को सम्मानित किया गया। हिंदी समिति के अध्यक्ष ने प्रशासन का आभार व्यक्त...
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर में हिंदी पखवाड़ा 2024 के समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर एसबीएल सक्सेना को उपनिदेशक प्रोफेसर राम विनय शर्मा ने सम्मानित किया। हिंदी समिति के अध्यक्ष प्रो. निरंजन कुमार ने हिंदी पखवाड़ा के आयोजन में सहयोग देने के लिए संस्थान प्रशासन का आभार व्यक्त किया। हिंदी समिति के सदस्य डॉ. रजत त्रिपाठी ने हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित सभी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी तथा विभिन्न कार्यक्रमों के विजेताओं की घोषणा की।इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर के कुलसचिव कर्नल (डॉ.) निसीथ कुमार राय, प्रोफेसर रामायण सिंह, प्रोफेसर प्रभा चंद, प्रोफेसर शैलेंद्र सिंह, प्रोफेसर राज वल्लभ, डॉ. राज डॉ. राज नंदकेओलियार, डॉ. मनीष झा, डॉ. शक्ति प्रसाद, डॉ. बीके सिंह और अन्य शिक्षक गण, कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित रहे। छात्र प्रतिनिधियों की ओर से प्रियांशु यादव, रोहित शुक्ला और अन्य प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान, 14 से 27 सितंबर तक आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार राशि, प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।