Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsNIT Jamshedpur and IIT BHU Collaborate to Enhance Research and Innovation

शोध और तकनीक का आदान-प्रदान करेंगे आइआईटी बीएचयू और एनआईटी जमशेदपुर

एनआईटी जमशेदपुर और आईआईटी बीएचयू ने अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एक साथ आने का निर्णय लिया है। बुधवार को एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए गए, जिसमें संयुक्त परियोजनाओं को लागू करने और...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 13 Dec 2024 06:10 PM
share Share
Follow Us on

अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एनआईटी जमशेदपुर एवं आईआईटी बीएचयू(काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) एक साथ आए हैं। बुधवार को आईआईटी बीएचयू में दोनों संस्थानों के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रो. अमित पात्रा और एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधर ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए। दोनों निदेशकों ने बताया कि इस समझौते का उद्देश्य संयुक्त परियोजनाओं को लागू करना है, जिसके तहत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फंडिंग एजेंसियों को परियोजना प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाएंगे। ये परियोजनाएं नागरिक इंजीनियरिंग, कंप्यूटर विज्ञान, विद्युत, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार, सूचना प्रौद्योगिकी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, धातुकर्म और सामग्री जैसे विभिन्न क्षेत्रों में होंगी। इसके अतिरिक्त संकाय सदस्य, विशेषज्ञ और छात्रों का आदान-प्रदान भी होगा। एमओयू के दौरान एनआईटी के डॉ. कुणाल सिंह और डॉ. सुरजित कुंडू और आईआईटी बीएचयू के प्रो. विकास कुमार दुबे, प्रो. रजनेश त्यागी, प्रो. हीरालाल प्रमाणिक, प्रो. एसबी द्विवेदी, प्रो. संतोष कुमार सिंह, प्रो. सत्यब्रत जित, प्रो. अर्नब सरकार, प्रो. अमृतांशु पांडे, प्रो. वाईसी शर्मा, कुलसचिव राजन श्रीवास्तव और प्रवक्ता स्वाति बिस्वास मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें