Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsNIT Jamshedpur 14th Convocation 1109 Degrees Awarded 93 76 Placement Rate

एनआईटी का दीक्षांत समारोह आज, दो को गोल्ड व 17 को मिलेगा सिल्वर मेडल

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर में 14वें दीक्षांत समारोह में 1109 डिग्री प्रदान की जाएंगी। इस वर्ष 93.76% बीटेक स्नातकों ने प्लेसमेंट हासिल किया। छात्रों को स्वर्ण और रजत पदक भी दिए जाएंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 9 Nov 2024 05:10 PM
share Share
Follow Us on

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर में शनिवार को 14वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें इस वर्ष स्नातक की 721 डिग्री, स्नातकोत्तर की 285 डिग्री और डॉक्टरेट की 103 उपाधि छात्रों को प्रदान की जाएगी। इस तरह समारोह में कुल 1109 डिग्री प्रदान की जाएगी। समारोह में दो स्वर्ण पदक और 17 रजत पदक वितरित किए जाएंगे। स्वर्ण पदक बीटेक के छात्र आशीष राज और एमटेक की अंकिता बनर्जी को प्रदान किया जाएगा। समारोह में मिश्रा धातु निगम लिमिटेड हैदराबाद के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. संजय कुमार झा मुख्य अतिथि होंगे। वहीं, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना के निदेशक प्रो. टीएन सिंह और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईएसएम) धनबाद के निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा विशिष्ट अतिथि होंगे। शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में दीक्षांत के संबंध में जानकारी देते हुए एनआईटी के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधार ने बताया कि संस्थान की ओर से समारोह की पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष एनआईटी में प्रवेश में रिकॉर्ड संख्या में देखी गई, जिसके फलस्वरूप 98% बीटेक और 60% एमटेक सीटें केंद्रीय प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से भरी गईं। बताया कि इस साल संस्थान ने पीजी में 13 नए शैक्षणिक कार्यक्रम शुरू किए हैं।

93.76% बीटेक स्नातक ने प्लेसमेंट हासिल किया

निदेशक ने बताया कि प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल ने असाधारण प्लेसमेंट दर दर्ज की है, जिसमें 93.76% बीटेक स्नातकों ने प्लेसमेंट हासिल किया है। बताया कि संस्थान की छात्रा सृष्टि चिरानिया ने रुब्रिक कंपनी में 1.23 करोड़ के पैकेज के साथ ऐतिहासिक प्लेसमेंट हासिल किया, जो संस्थान के लिए मील का पत्थर है। वहीं, छह छात्रों को एटलसियन से 82 लाख तक के पैकेज के साथ प्रतिष्ठित ऑफर प्राप्त हुए। 44.58% स्नातक और 40.50% स्नातकोत्तर छात्रों द्वारा इंटर्नशिप अवसर भी प्राप्त किए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें