राजगांगपुर में ट्रक चालक से नौ हजार रुपये की लूट
सुन्दरगढ़ जिले के राजगांगपुर थाना क्षेत्र के कुनमुन पेट्रोल पम्प के पास खड़े ट्रक चालक से नौ हजार रुपये लूट का मामला प्रकाश में आया...
सुन्दरगढ़ जिले के राजगांगपुर थाना क्षेत्र के कुनमुन पेट्रोल पम्प के पास खड़े ट्रक चालक से नौ हजार रुपये लूट का मामला प्रकाश में आया है। ट्रक चालक की शिकायत पर राजगांगपुर थाना पुलिस इस संबंध में एक मामला दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। जानकारी के मुताबिक ट्रक चालक हरभजन सिंह झारखंड से ट्रक लेकर ओडिशा के झारसुगुड़ा जा रहा था कि कांसबहाल-राजगांगपुर के बीच ट्रक का टायर खराब हो गया। इसके बाद रात्रि में टायर बनाने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण ट्रक खड़ी कर सो गये। रात्रि में करीब दो बजे सात-आठ युवक आये और उसके साथ मारपीट करने लगे। युवकों ने उसके पास से नौ हजार रुपये लूट लिये। गुरुवार सुबह हरभजन सिंह ने थाना पहुंच कर लूट की रिपोर्ट दर्ज करायी। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।