शिक्षा मंत्री से जैक अध्यक्ष की शिकायत, सीएम को लिखा पत्र
गैर सरकारी विद्यालय संघ ने शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को पत्र लिखकर जैक के अध्यक्ष अनिल कुमार महतो पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। संघ का कहना है कि उनका कार्यकाल विवादित रहा है, जिसमें छात्रों को...
गैर सरकारी विद्यालय संघ ने शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को पत्र लिखकर जैक के वर्तमान अध्यक्ष अनिल कुमार महतो की शिकायत की है। वहीं, मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजा गया है। पत्र में जैक अध्यक्ष अनिल महतो पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा गया कि उनका कार्यकाल विवादित रहा है। उनका कार्य छात्र-विरोधी, विद्यालय विरोधी, सरकार के निति के खिलाफ तथा सरकार की छवि को धूमिल करने वाला रहा है। छात्रों को छोटे-छोटे मामलों में भी उच्च न्यायालय का सहारा लेना पड़ रहा है। अनिल कुमार महतो ने परिषद के गोपनीय शाखा के कर्मियों को दरकिनार कर डाटा सेंटर पर कब्जा जमा लिया है। डाटा सेंटर में पहले अध्यक्ष के आदेश पर गोपनीय शाखा के कर्मचारी डाटा प्रेषित करते थे। अब इसके लिए केवल अध्यक्ष एवं कुणाल प्रताप सिंह अधिकृत हैं। ज्ञात हो कि कुणाल प्रताप सिंह को केवल एक वर्ष के लिए आउटसोर्सिंग से अस्थायी रूप से परिषद के कर्मियों को कम्प्यूटर का प्रशिक्षण देने के लिए नियुक्त किया गया था। बाद में अनिल महतो ने केवल एक पद के लिए विज्ञापन निकालकर गलत ढंग से उन्हें स्थायी कर दिया। रिकॉर्ड में छेड़छाड़ का प्रमाण भी संघ के पास है। जैक में प्रमाणपत्र को गलत तरीके से बेचने का काम भी किया जा रहा है।
संघ ने मंत्री रामदास सोरेन का किया अभिनंदन
झारखंड गैर सरकारी विद्यालय संघ के प्रतिनिधिमंडल ने संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद ताहिर हुसैन के नेतृत्व में झारखंड के स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मुलाक़ात की। इस दौरान मंत्री का अभिनंदन किया गया। प्रतिनिधिमंडल ने उनके निवास स्थान पर पहुंचकर अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।