नए साल के कारण पुरी की ट्रेनों में सीट नहीं
नए साल में लोग समुद्र किनारे घूमने के लिए पुरी जा रहे हैं, जिससे टाटानगर से पुरी जाने वाली ट्रेनों में सीटें नहीं मिल रही हैं। यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और कुछ लोग खड़गपुर से...
नए साल में लोग समुद्र किनारे घूमना ज्यादा पसंद करते हैं। इससे पुरी की ट्रेनों में यात्रियों की ज्यादा भीड़ उमड़ रही है। टाटानगर के यात्रियों को पुरी की ट्रेनों में सीट नहीं मिल रही, क्योंकि टाटानगर से पुरुषोत्तम, उत्कल एवं नीलांचल एक्सप्रेस में पुरी के लिए 30 दिसंबर से वेटिंग है। तीनों ट्रेनों की हर श्रेणी में 4 जनवरी तक वेटिंग सौ तक पहुंचने लगी है। टाटानगर से ट्रेनों में सीट नहीं मिलने से परेशान लोग खड़गपुर जाकर हावड़ा की ट्रेनों से पुरी जाने लगे हैं। वहीं, जमशेदपुर से रात में पुरी जाने वाली बस में भी सीट की मारामारी है। इधर, पुरी के बाद पं. बंगाल स्थित दीघा का समुद्री किनारा जमशेदपुर के निवासियों की दूसरी पसंद है, लेकिन खड़गपुर से दीघा की आधा दर्जन ट्रेनों में भीड़ है। हालांकि, नए साल के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे जोन विभिन्न मार्गों पर स्पेशल ट्रेन चला रहा है। इनमें संतरागाछी से दीघा के बीच 29 जून तक चलने वाली दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें भी शामिल हैं। मालदह टाउन से दीघा स्पेशल ट्रेन 25 और 26 जनवरी को चलने वाली है। 4 जनवरी से 1 अप्रैल तक हैदराबाद रक्सौल स्पेशल ट्रेन चलेगी, लेकिन पुरी के लिए टाटानगर होकर स्पेशल ट्रेन नहीं चलने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। बताया जाता है कि नए साल को लेकर टाटानगर से मुंबई और दक्षिण भारत मार्ग मार्ग की ट्रेनों में भी यात्रियों की भीड़ दो-तीन दिनों में बढ़ी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।