टाटा से हावड़ा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस जल्द
टाटानगर से हावड़ा के लिए एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस चलने की संभावना है। यह ट्रेन राउरकेला से चलकर हावड़ा तक 413 किलोमीटर की दूरी 5 घंटे 50 मिनट में तय करेगी। ट्रेन के ठहराव खड़गपुर, टाटानगर और...
टाटानगर से लेकर हावड़ा तक के लिए एक और वंदेभारत एक्सप्रेस चलने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, यह ट्रेन राउरकेला से चलकर टाटा होते हुए हावड़ा जाएगी। इसे लेकर सोशल मीडिया में ट्रेन के समय सारिणी और अन्य जानकारी दी गई है। ट्रेन हावड़ा से राउलकेला की 413 किलोमीटर की दूरी 5 घंटा 50 मिनट में तय करेगी। ट्रेन की औसत स्पीड 71 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी। वहीं, राउलकेला से हावड़ा की दूरी 6 घंटा में तय करेगी। हावड़ा-राउलकेला-हावड़ा वंदेभारत एक्सप्रेस का ठहराव खड़गपुर, टाटानगर और चक्रधरपुर में होगा। आठ कोच वाली वंदेभारत एक्सप्रेस हावड़ा से सुबह 6 बजे प्रस्थान करेगी। खङगपुर में आगमन 7.30 प्रस्थान 7.32 ,टाटानगर में आगमन 9.15 और प्रस्थान 9.20 बजे, चक्रधरपुर में आगमन 10.08 एवं प्रस्थान 10.10 बजे होगा। वहीं, राउलकेला दिन के 11.50 बजे पहुंचेगी।
राउलकेला से यह होगा समय
वंदेभारत एक्सप्रेस राउलकेला से दिन के 1.40 बजे में प्रस्थान करेगी। 3.15 बजे चक्रधरपुर, 4.05 बजे टाटानगर, 5.58 बजे खड़गपुर, 7.40 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।