बृजराजपुर स्टेशन के पास बनेगी रेलवे गुमटी
गम्हरिया के बृजराजपुर स्टेशन के पास रेलवे गुमटी का निर्माण होगा। रेलवे सुपरवाइजर की टीम ने स्थल निरीक्षण किया है। गुमटी में 24 घंटे एक रेलकर्मी की ड्यूटी रहेगी। हावड़ा-मुंबई मार्ग में ट्रेनों की स्पीड...

ट्रेन परिचालन में सहयोग के लिए गम्हरिया के बृजराजपुर स्टेशन के पास रेलवे गुमटी बनेगी। सीनी सेक्शन के रेलवे सुपरवाइजर की टीम ने गुमटी बनाने को लेकर स्थल निरीक्षण किया है। बताया जाता है कि रेलवे गुमटी को लेकर संयुक्त निरीक्षण रिपोर्ट चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय भेजा जाएगा, ताकि गुमटी में मूलभूत सुविधा मुहैया कराया जा सके। सुरक्षित परिचालन योजना के तहत 24 घंटे एक रेलकर्मी की गुमटी में ड्यूटी लगेगी। इधर, हावड़ा-मुंबई मार्ग में ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने की योजना से आदित्यपुर-महलीमुरुप स्टेशन के बीच रेलवे चार रेलवे क्रॉसिंग को जल्द बंद करेगा। दक्षिण पूर्व जोन से यह आदेश हुआ है। इससे पूर्व भी चक्रधरपुर मंडल में जुगसलाई समेत दो दर्जन से अधिक क्रॉसिंग को बंद कर रेलवे अंडरब्रिज या ओवरब्रिज बनाया गया है, ताकि स्थानीय लोगों को आवागमन में दिक्कत न हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।