सदर अस्पताल में जल्द खुलेगा पीआईसीयू
सदर अस्पताल में बच्चों के इलाज के लिए पीआईसीयू जल्द खोला जाएगा। साकची में एक आधुनिक टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन 25 नवंबर को होगा। इसके साथ ही, अस्पताल में चार हेल्थ इंफॉर्मेशन कियोस्क लगाए जा रहे हैं,...
सदर अस्पताल में जल्द ही बच्चों के इलाज के लिए पीआईसीयू खोला जाएगा। वहीं, साकची में अत्याधुनिक टीकाकरण केंद्र बन रहा है, जिसका उद्घाटन 25 नवंबर को होगा। स्वास्थ्य विभाग के उप-निदेशक डॉ. लाल माझी, सुबोध कुमार, ए मिंज, केदार गुप्ता एवं अन्य ने दोनों जगह जांच की है। दूसरी ओर, सदर अस्पताल से जुड़ी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए चार हेल्थ इंफॉर्मेशन कियोस्क लगाए जा रहे हैं। इससे एक बटन दबाते ही मरीज व उनके परिजन को अस्पताल से जुड़ी जानकारी मिलेगी। राज्य स्वास्थ्य मुख्यालय ने सदर अस्पताल को चार हेल्थ इंफॉर्मेशन कियोस्क मशीन उपलब्ध कराई है, अस्पताल भवन के हर कोने में लगेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।